फूलिगो लिग्नी FULIGO LIGNI

 फूलिगो लिग्नी FULIGO LIGNI

परिचय-

फूलिगो लिग्नी औषधि का प्रयोग कई प्रकार के रोगों को दूर करने में किया जाता है। यह त्वचा रोग, गले का रोग, स्त्री रोग तथा गर्भाशय के रोगों में प्रयोग करने से अत्यन्त प्रभावकारी असर होता है। यह औषधि विशेष रूप से विभिन्न अंगों में होने वाले कैंसर रोग को ठीक करता है। इस औषधि का उपयोग ग्रन्थिजाल (ग्लैण्ड्युलर सिस्टम) तथा श्लेम कलाओं को समाप्त करने के लिए किया जाता है। 

शरीर के विभिन्न अंगों में उत्पन्न लक्षणों के आधार पर फूलिगो लिग्नी औषधि का उपयोग :-

त्वचा से संबन्धित लक्षण :- त्वचा के पुराने घाव, त्वचा पर दाद होना तथा छाजन (एक्जीमा) आदि उत्पन्न होने पर रोगी को फूलिगो लिग्नी औषधि देने से त्वचा के सभी रोग नष्ट होते हैं।

मुंह से संबन्धित लक्षण :- जिन रोगियों के मुंह की श्लैमिक झिल्लियों में उत्तेजना रहती हो उसे फूलिगो लिग्नी औषधि लेनी चाहिए।

स्त्री रोग से संबन्धित लक्षण :- योनि की खुजली तथा गर्भाशय से खून का आना आदि लक्षण वाले रोग में फूलिगो लिग्नी औषधि का प्रयोग करना चाहिए।

कैंसर से सम्बंधित लक्षण:- इस औषधि का प्रयोग विभिन्न प्रकार के कैंसर रोग को ठीक करने के लिए किया जाता है परन्तु अण्डकोष का कैंसर रोग तथा विषैले धुंएं के कारण होने वाले कैंसर रोगों को दूर करने में यह अधिक प्रभावकारी होता है। उपकला कैंसर (एपीथेलियल कैंसर) रोग तथा गर्भाशय के कैंसर रोग के साथ रक्तप्रदर होना आदि लक्षण वाले कैंसर रोगों को ठीक करने में फूलिगो लिग्नी औषधि का प्रयोग अत्यन्त लाभकारी होती है।

तुलना :-

फूलिगो लिग्नी औषधि की तुलना क्रियोजोट से की जाती है।

मात्रा :-

फूलिगो लिग्नी औषधि 6 शक्ति का प्रयोग किया जा सकता है।


0 comments:

एक टिप्पणी भेजें