और्निथोगैलम अम्बेलैटम Ornithogalum Umbellatum

 और्निथोगैलम अम्बेलैटम Ornithogalum Umbellatum

परिचय-

और्निथोगैलम अम्बेलैटम औषधि का उपयोग आमाशय और आंतों में होने वाले पुराने कैंसर में किया जाता है। विभिन्न रोगों के लक्षणों के आधार पर और्निथोगैलम अम्बेलैटम औषधि से होने वाले लाभ-

आमाशय से सम्बंधित लक्षण- रोगी की जीभ पर परत सी जम जाना, आमाशय और छाती में दर्द सा महसूस होना जो जठर-निर्गम से शुरू होकर हवा के गोलकों के रूप में एक ओर से दूसरी ओर तक गिरती रहती है, रोगी को भूख नहीं लगती, डकार आती रहती है, रोगी का शरीर सूख जाता है, पेट में जख्म होना, जब खाये हुए पदार्थ रोगी के जठर-निर्गम से निकलते हैं तो दर्द और बढ़ जाता है, रोगी को कॉफी के जैसे पदार्थ की उल्टी होना, रोगी का आमाशय फूल जाना, रोगी को बार-बार बदबूदार हवा की डकारें आना आदि लक्षणों में रोगी को और्निथोगैलम अम्बेलैटम औषधि देने से लाभ मिलता है।

मात्रा-

रोगी को मूलार्क की केवल 1 बूंद की मात्रा देकर असर होने का इन्तजार करना चाहिए। 


0 comments:

एक टिप्पणी भेजें