ओरम ट्रिफिलम Oram Trifullum

 ओरम ट्रिफिलम Oram Trifullum 

परिचय-

ओरम ट्रिफिलम औषधि को आरक्त ज्वर के कारण शरीर में पैदा हुए लक्षणों को दूर करने में बहुत ही असरकारक औषधि के रूप में देखा जाता है। विभिन्न रोगों के लक्षणों के आधार पर ओरम ट्रिफिलम औषधि का उपयोग-

बुखार से सम्बंधित लक्षण- रोगी के होंठ, नाक और मुंह पर खून के जम जाने जैसे निशान से पैदा हो जाना जिनमें हाथ लगाने से रोगी को बहुत दर्द हो जाना, लेकिन फिर भी रोगी उन निशानों वाले स्थानों को बराबर खुजलाता रहता है और वहां की खाल उतार देता है, ये सब लक्षण आरक्त ज्वर के होते हैं। इस तरह के लक्षणों में रोगी को ओरम ट्रिफिलम औषधि देना लाभकारी रहता है।

गले से सम्बंधित लक्षण- ज्यादा बोलने वाले, भाषण देने वाले और गाना गाने वाले लोगों की आवाज खराब होने जैसे लक्षण पैदा होने पर रोगी को ओरम ट्रिफिलम औषधि का सेवन कराना उपयोगी साबित होता है। 


Related Posts:

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें