ओपुण्टिया-फाइकस इंडिका Opuntia-Ficus Indica
परिचय-
ओपुण्टिया-फाइकस इंडिका औषधि मलरोगों में बहुत ही लाभकारी साबित होती है जैसे रोगी को दस्त आने के साथ जी मिचलाना, रोगी को ऐसा महसूस होता है जैसे कि उसकी आंतें नीचे पेट में उतर गई हो, उल्टी की अनुभूति, आंतों में किसी तरह का रोग होने के साथ पतला और बार-बार मल का आना आदि। तुलना-
ओपुण्टिया-फाइकस इंडिका औषधि की तुलना चैपारो अमारगोसा और रिसिरनस कौम्यूनिस से की जा सकती है।
मात्रा-
रोगी को ओपुण्टिया-फाइकस इंडिका औषधि की 3 शक्ति देनी चाहिए।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें