ओरम म्यूरियेटिकम नेट्रोनेटम Orum Myuriyetikum Netronetum

 ओरम म्यूरियेटिकम नेट्रोनेटम Orum Myuriyetikum Netronetum 

परिचय-

ओरम म्यूरियेटिकम नेट्रोनेटम को पीलिया और जिगर के रोगों में काफी असरदार औषधि के रूप में माना जाता है। विभिन्न रोगों के लक्षणों के आधार पर ओरम म्यूरियेटिकम नेट्रोनेटम औषधि का उपयोग-

मल से सम्बंधित लक्षण- जिगर में किसी तरह का रोग हो जाना, मल सफेद रंग का आना और इसी के साथ ही सिर का एक जगह जम सा जाना, मुंह का स्वाद बिल्कुल कड़वा सा हो जाना, रोगी की जीभ पर मैल की परत का जमना, रोगी के दाएं कंधे में दर्द सा महसूस होने के साथ त्वचा का रंग पीला सा पड़ जाना, गर्मी के कारण उल्टी आना, रोगी को काले रंग के दस्त आना आदि लक्षणों में ओरम म्यूरियेटिकम नेट्रोनेटम औषधि बहुत लाभकारी असर करती है।

मात्रा-

रोगी को ओरम म्यूरियेटिकम नेट्रोनेटम की ऊंची शक्तियां देने से रोगी कुछ समय में स्वस्थ हो जाता है।


0 comments:

एक टिप्पणी भेजें