नेट्रम सल्फ्यूरिकम Natrum Sulphuricum
परिचय-
नेट्रम सल्फ्यूरिकम औषधि उन लोगों के लिए बहुत फायदेमंद साबित होती है जिनका रोग मौसम बदलने से बढ़ जाता है। इसके अलावा जो लोग समुद्र की हवा बर्दाश्त नहीं कर पाते उनके लिए भी ये औषधि लाभकारी है। विभिन्न रोगों के लक्षणों में नेट्रम सल्फ्यूरिकम औषधि से होने वाले लाभ-
सिर से सम्बंधित लक्षण- रोगी के सिर के पीछे के हिस्से में बहुत तेजी से दर्द होने पर, कानों में इस प्रकार का दर्द होना जैसे कि किसी ने कोई नुकीली सी चीज चुभा दी हो, सिर का घूमता हुआ सा महसूस होना, खांसी होने पर रोगी को ऐसा लगता है जैसे कि उसका सिर फटने वाला है, कपाल का बहुत ज्यादा गर्म सा लगना, दाईं कनपटी में बहुत तेज दर्द लेकिन उसके होने से पहले आमाशय में जलन पैदा होना, सिर पर गिरने या दूसरे किसी प्रकार की चोट लग जाने के कारण होने वाली दिमागी परेशानिया आदि सिर के रोगों के लक्षणों के आधार पर रोगी को अगर नेट्रम सल्फ्यूरिकम औषधि दी जाए तो ये उसके लिए बहुत ही उपयोगी साबित होती है।
कान से सम्बंधित लक्षण- कान के रोग के लक्षणों में रोगी के कान में बहुत तेजी से दर्द होता है, उसको लगता है कि कान को अन्दर से खोदा जा रहा है, आर्द्र (गर्म) मौसम में कान के अन्दर सुई चुभने जैसा दर्द होना में रोगी को नेट्रम सल्फ्यूरिकम औषधि देने से लाभ होता है।
नाक से सम्बंधित लक्षण- रोगी को ठण्ड लग जाने के कारण उसकी नाक में से पीले रंग का, गाढ़ा और नमकीन सा श्लेष्मा निकलना, सर्दी-जुकाम होना, नाक में से खून का आना, झझैरिकाशोथ (एथोमाइडीटिस) आदि लक्षणों में रोगी को नेट्रम सल्फ्यूरिकम औषधि का सेवन कराने से लाभ होता है।
आंखों से सम्बंधित लक्षण- आंखों के अन्दर के सफेद भाग का पीला हो जाना तथा रोगी के रोशनी में आते ही आंखों का बंद हो जाना जैसे आंखों के रोगों के लक्षणों में रोगी को सल्फ्यूरिकम औषधि देने से लाभ होता है।
मुंह से सम्बंधित लक्षण- मुंह का स्वाद बिल्कुल खराब हो जाना, मुंह के अन्दर तालु पर छाले से निकलना, मुंह के अन्दर से सफेद, गाढ़ा, लेसदार, चिपचिपा सा बलगम आना आदि मुंह के रोगों के लक्षणों में रोगी को नेट्रम सल्फ्यूरिकम औषधि का सेवन कराना काफी लाभदायक रहता है।
आमाशय से सम्बंधित लक्षण- रोगी को खट्टी उल्टी होना, पेट का फूल जाना, रोगी की जीभ पर कत्थई रंग की कड़वे स्वाद वाली परत का जम जाना, जीभ का पीला हो जाना, रोगी को हर समय ठण्डा पानी पीने का मन करता रहता है, गर्मी के कारण होने वाली उल्टी, पेट में गैस बनने के कारण सीने में जलन महसूस होना जैसे लक्षणों में अगर रोगी को नेट्रम सल्फ्यूरिकम औषधि दी जाए तो ये उसके लिए काफी लाभकारी सिद्ध होती है।
पेट से सम्बंधित लक्षण- रोगी को मल के साथ आंव के जैसा पदार्थ आना, जिगर में जलन होना, रोगी को पीलिया होना, गर्मी के कारण उल्टी होना, जिगर को छूते ही दर्द सा होना, ज्यादा टाईट कपड़े पहने नहीं जाते, बाईं तरफ लेटने पर दर्द का ज्यादा होना, पेट का फूल जाना, पेट और मलद्वार में बहुत तेजी से जलन का होना, मल का तेजी से आना, मल का पानी जैसा पीले रंग में आना, गंदी गैस छोड़ते समय मल का आ जाना, नमीदार मौसम के बाद सुबह के समय तरल मल का आना जैसे लक्षणों के आधार पर रोगी को नेट्रम सल्फ्यूरिकम औषधि का सेवन कराने से लाभ मिलता है।
स्त्री रोगों से सम्बंधित लक्षण- मासिकस्राव के समय नाक में से खून का आना जो तीखा और बहुत ज्यादा मात्रा में आता है, मासिकस्राव के दौरान आहारनली में जलन होना, परिसर्पीय योनि में सूजन आना, स्त्रियों में पुरुषों को होने वाले सुजाक रोग की ही तरह योनि में से हरा-पीला सा पानी आना, योनि में से पानी आने के साथ गले की खराश होने जैसे लक्षणों में रोगी को नेट्रम सल्फ्यूरिकम औषधि देने से लाभ होता है।
मूत्र (पेशाब) से सम्बंधित लक्षण- रोगी को बार-बार और ज्यादा मात्रा में पेशाब आता है, जिसके कारण रात को उठकर कई बार पेशाब करना पड़ता है, पेशाब के साथ चीनी का आना, पेशाब के साथ ज्यादा मात्रा में स्राव का आना, पेशाब में ईंट के चूरे जैसा तलछट का आना, पेशाब के साथ पित्त का आना जैसे लक्षणों में रोगी को नेट्रम सल्फ्यूरिकम औषधि का सेवन कराना लाभकारी रहता है।
सांस से सम्बंधित लक्षण- रोगी को सांस लेने में परेशानी होना खासकर के आर्द्र (गर्म) नमीदार मौसम में, खांसी इतनी जोर से उठती है कि रोगी को हाथों से छाती को थामना पड़ता है, रोगी को दमे का दौरा सुबह 4 से 5 बजे के बीच में उठने के साथ छाती में गड़गड़ाहट होना, रोगी को खांसी होने के साथ हरे रंग का बलगम निकलता है, रोगी को गहरी लंबी सांस लेनी पड़ती है, रोगी को रात को सोते समय इतनी तेज खांसी होती है कि उसे उठकर बैठना पड़ता है, हर बार ताजी ठण्डी हवा लगने से दमे का दौरा उठता है, इन सारे लक्षणों में रोगी को नेट्रम सल्फ्यूरिकम औषधि का सेवन कराना काफी लाभकारी रहता है।
पीठ से सम्बंधित लक्षण- रोगी को कपड़े उतारते समय पीठ में खुजली होने लगती है, गर्दन के पीछे के हिस्से और दिमाग के हिस्से में बहुत तेजी से उठने वाला दर्द, स्कंध-फलकों (स्केप्युलाद्ध के बीच किसी चीज के चुभने जैसा दर्द होना, मेरुतानिकाशोथ (स्पीनल मेनीन्गिटीस) पीठ का आकार धनुष के जैसा हो जाना (ओपीस्थोटोनोसद्ध आदि पीठ के रोगों के लक्षणों में रोगी को नेट्रम सल्फ्यूरिकम औषधि का सेवन कराना काफी उपयोगी साबित होता है।
शरीर के बाहरी अंगों से सम्बंधित लक्षण- रोगी की कक्षा-ग्रंथियों में सूजन का आना, नाखूनों की जड़ के चारों तरफ जलन सी होना, पैरों के तलुओं में जलन महसूस होना, पैरों में पानी भर जाना, पैरों की उंगलियों के बीच में खुजली होना, गठिया का दर्द जो गर्म या ठण्डे मौसम में ज्यादा होता है, शरीर के अंगों में दर्द होने के कारण रोगी को बार-बार अपने बैठने की जगह बदलनी पड़ती है, शरीर पर कटे-फटे सी जख्म पैदा होना, नितंब के जोड़ों में दर्द होना, घुटनों का कठोर हो जाना जैसे लक्षणों में नेट्रम सल्फ्यूरिकम औषधि का सेवन लाभकारी रहता है।
चर्म (त्वचा) से सम्बंधित लक्षण- रोगी को सर्दी वाले मौसम में एक्जिमा से पानी निकलता है, रोगी जब कपड़े उतारता है तो उसे खुजली चालू हो जाती है, रोगी के पूरे शरीर में सुर्ख मस्से से निकल जाते हैं, इन सारे लक्षणों के आधार पर रोगी को नेट्रम सल्फ्यूरिकम औषधि का सेवन कराने से लाभ मिलता है।
पुरुष से सम्बंधित लक्षण- रोगी को सूजाक रोग होने के कारण पीले हरे रंग का स्राव का आना, रोगी को स्राव गाढ़ा और दर्द के साथ आता है, शाम के समय रोगी की यौन उत्तेजना तेज होने के कारण उसकी संभोग करने की इच्छा तेज हो जाती है। इस तरह के पुरुष रोगों के लक्षणों में रोगी को नेट्रम सल्फ्यूरिकम औषधि देने से आराम मिलता है।
वृद्धि-
ठण्ड लगने के कारण, पानी वाले या सीलन वाले स्थान में रहने से, पीठ के बल लेटने से, बाईं करवट लेटने से, किसी तरह ही हरकत करने से और सुबह के समय रोग बढ़ जाता है।
शमन-
दबाने से, स्थान बदलने से, गर्म मौसम में रोग कम हो जाता है।
पूरक-
आर्स, थूजा।
तुलना-
नेट्रम फ्यूरिकम औषधि की तुलना नेट्रम सिक्सनेट, मलेरिया ऑफिसिनैलिस, नेट्रम कोलीनिकम, मोमोर्डिका, पुल्मोबुल्पिस, पियूमस बोल्डस, नेट्रम आयोडेटम, नेट्रम हाइपोसल्फ, सल्फ, थूजा, मर्क्यू और सिटलिगि से की जा सकती है।
मात्रा-
रोगी को सल्फ्यूरिकम औषधि की 1x से 12x शक्ति के विचूर्ण देने से लाभ होता है।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें