ओल्डनलैडिया हर्बेसिया Oldenlandia Herbacea
परिचय-
ओल्डनलैडिया हर्बेसिया औषधि को हल्के-हल्के बुखार आने पर, पाचनसंस्थान में किसी तरह की खराबी होने पर, स्नायविक निराशा और पीलिया आदि रोगों में इस्तेमाल करने से लाभ होता है। विभिन्न रोगों के लक्षणों के आधार पर ओल्डनलैडिया हर्बेसिया औषधि का उपयोग-
बुखार से सम्बंधित लक्षण- सुबह उठने पर रोगी के शरीर का तापमान बढ़ने के साथ ठण्ड, प्यास, सिर में दर्द और पूरे शरीर में जलन सी महसूस होती है, रोगी का बुखार धीरे-धीरे कम होता जाता है, रुक-रुककर आने वाला बुखार जो पित्त लक्षणों के साथ आता है, ऐसा बुखार जो पहले दिन तो काफी तेज होता है और दूसरे दिन कम होता है। इस तरह के लक्षणों में रोगी को ओल्डनलैडिया हर्बेसिया औषधि देने से बहुत लाभ होता है।
आमाशय से सम्बंधित लक्षण- रोगी को गर्मी के कारण उल्टी,दस्त जैसे लक्षण प्रकट होने पर ओल्डनलैडिया हर्बेसिया औषधि देना बहुत ही उपयोगी साबित होता है।
मात्रा-
रोगी को ओल्डनलैडिया हर्बेसिया औषधि का मूलार्क या 3X, 6X, या 30वीं शक्ति देनी चाहिए।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें