औसीमम कैनम Ocimum Canum

 औसीमम कैनम Ocimum Canum

परिचय-

औसीमम कैनम औषधि का उपयोग गुर्दों के रोगों में, पेशाब की नली के रोगों में और पेशाब के रास्ते के रोगों में करने से बहुत अच्छा असर करता है। किसी व्यक्ति के गुर्दे में पथरी हो जाने पर भी औषधि बहुत अच्छा असर करती है।

विभिन्न रोगों के लक्षणों के आधार पर औसीमम कैनम औषधि का उपयोग-

स्त्री रोग से सम्बंधित लक्षण- स्त्री की योनि में सूजन आना, स्त्री के स्तनों के निप्पल बहुत ज्यादा नाजुक हो जाना जिनको छूते ही दर्द होने लगता है, भगोष्ठ में किसी चीज के चुभने जैसा दर्द होना, स्तनों का बहुत ज्यादा सख्त और भारी सा हो जाना, योनि का चिर जाना आदि लक्षणों में रोगी स्त्री को औसीमम कैनम औषधि लेना बहुत लाभकारी रहता है।

पुरुष से सम्बंधित लक्षण- रोगी के बाएं अण्डकोष में सूजन और गर्मी के बढ़ जाने पर उसे औसीमम कैनम औषधि देने से लाभ होता है।

मूत्र (पेशाब) से सम्बंधित लक्षण- पेशाब का बहुत ज्यादा गंदा और गाढ़ा सा आना, पेशाब के साथ खून का आना, पेशाब के साथ पीब का आना, ईंट के चूरे की तरह लाल या पीला तलछट, पेशाब की नली और गुर्दे में दर्द होना, पेशाब में अम्ल या यूरिक एसिड का ज्यादा आना जैसे लक्षणों में रोगी को औसीमम कैनम औषधि का सेवन कराना बहुत असरदार साबित होता है।

तुलना-

औसीमम कैनम औषधि की तुलना परेरा, लाइको, आर्टिका हेडियो से की जा सकती है।

मात्रा-

रोगी को औसीमम कैनम औषधि की 6 से 30 शक्ति तक देने से लाभ मिलता है।


0 comments:

एक टिप्पणी भेजें