ट्रिब्यूलस टेरेस्ट्रिस TRIBULUS TERRESTRIS

 ट्रिब्यूलस टेरेस्ट्रिस TRIBULUS TERRESTRIS

परिचय-

ट्रिब्यलस टेरेस्ट्रिस औषधि का प्रयोग कई प्रकार के लक्षणों को समाप्त करने के लिए किया जाता है जिसके फलस्वरूप यह औषधि उससे सम्बंधित लक्षणों को समाप्त करती है। इस औषधि की विशेष क्रिया मूत्र से सम्बंधित लक्षण जैसे- पेशाब करने में कष्ट होना, जननेन्द्रिय की कमजोरी, वीर्य का पतला होना, वीर्यपात होना तथा वीर्य की अपुष्टता आदि को दूर करती है। इस औषधि को पुर:स्थग्रंथिय की सूजन, मूत्राशय में पथरी बनना और लिंग में उत्तेजना पैदा होना आदि में प्रयोग किया जाता है। इस औषधि के प्रयोग से हस्तमैथुन से होने वाले रोग आदि दूर होने के साथ वीर्यपात व स्वप्नदोष आदि भी दूर होता है। अधिक सम्भोग के कारण उत्पन्न नपुंसकता, पेशाब न रोक पाने के साथ कारण पेशाब करते समय दर्द होना आदि लक्षणों में ट्रिब्यलस टेरेस्ट्रिस औषधि का प्रयोग किया जाता है। मात्रा :-

ट्रिब्यलस टेरेस्ट्रिस औषधि के मूलार्क की 10 से 20 बूंद प्रतिदिन 3 बार लेनी चाहिए।


0 comments:

एक टिप्पणी भेजें