लैट्रोडेक्टास मैक्टान्स (Latrodectus mactans)
परिचय-
मकड़ी के काटने से धनुर्वाती उपसर्ग उत्पन्न होते हैं जो कई दिनों तक बने रहते हैं। लैट्रोडेक्टास मैक्टान्स औषधि की क्रिया से हृच्छूल का एक चित्र उपस्थित होता है। पुरोहृद प्रदेश आक्रमण का केन्द्रस्थल प्रतीत होता है। वक्षपेशियों की सिकुड़न, जो कंधों और पीठ तक फैल जाती है, रक्त जमने की क्रिया कम हो जाती है। विभिन्न लक्षणों में लैट्रोडेक्टास मैक्टान्स औषधि का उपयोग-
सिर से सम्बन्धित लक्षण :- रोगी के सिर में तेज दर्द होता है, दर्द के कारण रोगी चिल्लाता रहता है, गर्दन से लेकर सिर के पिछले भाग तक दर्द होता है। इस प्रकार के लक्षणों से पीड़ित रोगी के रोग को ठीक करने के लिए लैट्रोडेक्टास मैक्टान्स औषधि का उपयोग करना चाहिए।
सांस से सम्बन्धित लक्षण :- रोगी को सांस लेने में अधिक रुकावट होती है, हांफता रहता है, रोगी को ऐसा डर लगता है कि कहीं सांस बंद न हो जाए। ऐसे लक्षणों से पीड़ित रोगी के रोग को ठीक करने के लिए लैट्रोडेक्टास मैक्टान्स औषधि का उपयोग लाभदायक है।
छाती से सम्बन्धित लक्षण :- हृदय में तेज दर्द होता रहता है, इस दर्द का असर कांखों और नीचे की ओर बांहों से होती हुई उंगलियों तक फैल जाता है, साथ ही शरीर के अंग सुन्न पड़ जाते हैं, रोगी की नाड़ी पतली हो जाती है, रोगी के छाती से लेकर पेट तक ऐंठन होती है तथा दर्द भी होता रहता है। इस प्रकार के लक्षणों में से यदि कोई भी लक्षण किसी व्यक्ति को हो गया है तो उसके रोग को ठीक करने के लिए लैट्रोडेक्टास मैक्टान्स औषधि का सेवन करना चाहिए।
शरीर के बाहरी अंगों से सम्बन्धित लक्षण :- बायें बाजू में दर्द होता रहता है, बाजू में लकवा रोग के लक्षण दिखाई देते हैं, पैरों में कमजोरी बहुत अधिक होती है, पेट के पेशियों में ऐंठन होती है और कई अंगों में कमजोरी आ जाती है। इस प्रकार के लक्षणों से पीड़ित रोगी के रोग को ठीक करने के लिए लैट्रोडेक्टास मैक्टान्स औषधि का प्रयोग करना चाहिए।
चर्म रोग से सम्बन्धित लक्षण :- रोगी के सारे शरीर में ठण्डक महसूस होती है, रोगी को कभी-कभी ऐसा महसूस होता है कि त्वचा संगमरमर जैसी ठण्डी पड़ी हुई है। ऐसे लक्षणों से पीड़ित रोगी के रोग को ठीक करने के लिए लैट्रोडेक्टास मैक्टान्स औषधि उपयोग लाभदायक है।
सम्बन्ध (रिलेशन) :-
लौट्रोडेक्टास हैसेल्टी, आरेनिया, माइगेल, थेरीडियन, लैट्रोडियन कैलियो तथा ट्रायटेमा औषधि के कुछ गुणों की तुलना लैट्रोडेक्टास मैक्टान्स औषधि से कर सकते हैं।
मात्रा (डोज) :-
लैट्रोडेक्टास मैक्टान्स औषधि की छठी शक्ति का प्रयोग रोग के लक्षणों को ठीक करने के लिए किया जाता है।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें