होलर्रहेना एण्टीडाइसेण्टेरिका Holarrhena Antidysenterica
परिचय-
होलर्रहेना एण्टीडाइसेण्टैरिका औषधि का प्रयोग कई प्रकार के रोगों को ठीक करने के लिए लाभदायक है जैसे- जीर्ण पेचिश, ज्वर (बुखार)। यदि किसी रोगी को पेचिश हो गया हो तथा उसके साथ ही रोगी को अधिक कमजोरी महसूस हो रही हो और इसके साथ ही रोगी का भूख भी कम है, नाभि के चारों ओर दर्द हो रहा हो, मल के साथ कफ जैसा पदार्थ निकल रहा हो और कभी-कभी खून भी निकल रहा हो तो ऐसे रोगी को उपचार करने के लिए होलर्रहेना एण्टीडाइसेण्टैरिका औषधि का प्रयोग करना चाहिए।
मात्रा :-
होलर्रहेना एण्टीडाइसेण्टेरिका की मूलार्क, 3x, 6x, शक्तियों का प्रयोग करना चाहिए।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें