जेनशियाना ल्यूटिया येल्लो जेनशियन Gentiana lutea (Yellow Gentian)
परिचय-
जेनशियाना ल्यूटिया औषधि आमाशय के सारे रोगों को दूर करके उसे मजबूत बनाती है और भूख को बढ़ाती है। विभिन्न रोगों के लक्षणों में जेनशियाना ल्यूटिया औषधि का उपयोग-
सिर से सम्बंधित लक्षण-
सिर में चक्कर से आना जो चलने-फिरने से बढ़ जाते हैं और खुली हवा में कम हो जाते हैं, माथे में तेजी से होने वाला दर्द, आंखों में दर्द सा होना, दिमाग ढीला-ढाला सा लगता है ऐसे लक्षणों में रोगी को नियमित रूप से जेनशियाना ल्यूटिया औषधि देने से लाभ होता है।
गले से सम्बंधित लक्षण -
गले का बिल्कुल सूखा हुआ सा लगना, मुंह से ज्यादा मात्रा में गाढ़ी-गाढ़ी सी लार निकलना आदि लक्षणों के आधार पर जेनशियाना ल्यूटिया औषधि लेने से लाभ होता है।
आमाशय से सम्बंधित लक्षण-
रोगी को खट्टी-खट्टी डकारें आना, भूख का बार-बार लगना, जी मिचलाना, आमाशय का इतना भारी लगना जैसे कि किसी ने उसमें वजन रखा हो, पेट में दर्द होना और पेट का फूलना जैसे लक्षणों में रोगी को जेनशियाना ल्यूटिया औषधि देने से आराम मिल जाता है।
तुलना-
जेनशियाना ल्यूटिया औषधि की तुलना जेनशियाना क्विन्किरा, जेनशियाना क्रूशिएटा, हाइड्रैस्टि और नक्स से की जा सकती है।
मात्रा-
पहली शक्ति से लेकर तीसरी शक्ति तक का तनुकरण।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें