जेरानियम मैक्यूलेटम (क्रेन बिल) Geranium Maculatum (Crane’s Bill)

 जेरानियम मैक्यूलेटम (क्रेन बिल) Geranium Maculatum (Crane’s Bill)

परिचय-

जेरानियम मैक्यूलेटम औषधि का उपयोग उल्टी होने के कारण होने वाले सिर के दर्द में, फेफड़ों से या शरीर के दूसरे भागों से खून आने में, आमाशय में किसी तरह का रोग हो जाने पर इस्तेमाल करने से रोगी का रोग कुछ ही समय में ठीक हो जाता है। विभिन्न रोगों के लक्षणों के आधार पर जेरानियम मैक्यूलेटम औषधि का उपयोग-

सिर से सम्बंधित लक्षण-

सिर के घूमने के साथ-साथ चक्कर आना, एक ही चीज का दो-दो दिखाई पड़ना, आंखें बन्द करने से सिर के दर्द में आराम आना, उल्टी होने के कारण होने वाला सिर का दर्द आदि लक्षणों में रोगी को जेरानियम मैक्यूलेटम औषधि का प्रयोग कराने से लाभ मिलता है।

मुंह से सम्बंधित लक्षण-

मुंह का बहुत ज्यादा सूखा हुआ सा लगना, जीभ की नोक में जलन होना, आहार नली की सूजन आदि लक्षणों में रोगी को जेरानियम मैक्यूलेटम औषधि देने से आराम आता है।

मल से सम्बंधित लक्षण-

बार-बार ऐसा महसूस होना जैसे कि मलत्याग के लिए जाना है लेकिन मलत्याग के लिए जाने पर कुछ समय तक मल का न आना, पुराने दस्त के रोग के साथ ही बदबूदार बलगम सा निकलना, पेट में कब्ज का बनना आदि लक्षणों के आधार पर रोगी को जेरानियम मैक्यूलेटम औषधि का प्रयोग कराने से लाभ मिलता है।

स्त्री से सम्बंधित लक्षण-

मासिकस्राव का बहुत ज्यादा मात्रा में आना, बच्चे को जन्म देने के बाद योनि में से खून का आना, स्तनों के निप्पलो में बहुत तेजी से होने वाला दर्द जैसे लक्षणों में रोगी स्त्री को जेरानियम मैक्यूलेटम औषधि देने से लाभ मिलता है।

तुलना-

जेरानियम मैक्यूलेटम औषधि की तुलना जेरानिन, सिनको, सैबाइना और हाइड्रैस् से कर सकते है।

मात्रा-

जेरानियम मैक्यूलेटम औषधि की रोगी को रोग के लक्षणों के मुताबिक मूलार्क या तीसरी शक्ति तक देने से लाभ होता है।


0 comments:

एक टिप्पणी भेजें