फ्रांसीशिया FRANCISCEA

 फ्रांसीशिया FRANCISCEA

परिचय-

फ्रांसीशिया औषधि का प्रयोग कई प्रकार के रोगों को दूर करने में किया जाता। यह औषधि सूजाक तथा गठिया रोगों में अत्यन्त लाभकारी होती है। 

शरीर के विभिन्न अंगों में उत्पन्न लक्षणों के आधार पर फ्रांसीशिया औषधि का उपयोग :-

सिर से संबन्धित लक्षण :- सिर के पिछले भाग तथा रीढ़ की हड्डी में दर्द होना तथा सिर के चारो ओर पट्टी बंधा हुआ महसूस होना आदि लक्षणों में फ्रांसीशिया औषधि का प्रयोग करना चाहिए।

बाहरी अंगों से संबन्धित लक्षण :- पेशियों की पुरानी अकड़न। सुजाकीय आमवात, उपदंश तथा आमवात रोग तथा पूरे शरीर में तेज गर्मी के साथ दर्द होना एवं शरीर से अधिक पसीना आना आदि लक्षणों को दूर करने के लिए फ्रांसीशिया औषधि का प्रयोग किया जाता है।

हृदय की सूजन के साथ आमवाती दर्द तथा पैरों व पैरों के निचले भाग में दर्द होना आदि लक्षण वाले दर्दो में फ्रांसीशिया औषधि का प्रयोग करना चाहिए।

मूत्र से संबन्धित लक्षण :-

पेशाब में यूरिक एसिड आने पर फ्रांसीशिया औषधि का प्रयोग करने से रोग ठीक होता है।

मात्रा :-

फ्रांसीशिया औषधि के मूलार्क 10 से 60 बूंद तक प्रयोग किया जा सकता है।


0 comments:

एक टिप्पणी भेजें