फाइकस रिलीजियोसा FICUS RELIGIOSA

 फाइकस रिलीजियोसा FICUS RELIGIOSA

परिचय-

फाइकस रिलीजियोसा औषधि शरीर से होने वाले रक्तस्राव हो रोकती है। यह औषधि खूनी बवासीर, नाक से खून का आना, दस्त के साथ खून का आना, रक्तनिष्ठीवन (हीमोप्टीसिस), उल्टी के साथ खून का आना, पेशाब में खून का आना, मासिकधर्म अधिक मात्रा में आने के साथ गन्दे रंग का खून का आना तथा रक्तप्रदर रोगों में फाइकस रिलीजियोसा औषधि का प्रयोग करने से रक्तस्राव बन्द होता है। 

शरीर के विभिन्न अंगों में उत्पन्न लक्षणों के आधार पर फाइकस रिलीजियोसा औषधि का उपयोग :-

मानसिकता से संबन्धित लक्षण :-

मन में कई बातों का बना रहना तथा मन को स्थिर न कर पाना, उदास रहना, शोरगुल व अधिक लोगों में रहने की इच्छा न करना तथा एकान्त पसन्द करना आदि मानसिक रोगों के लक्षणों में रोगी को फाइकस रिलीजियोसा औषधि का सेवन कराने से रोग ठीक होता है।

सिर से संबन्धित लक्षण :-

रोगी का जी मिचलाना, सिर चकराना, कपाल के ऊपरी भाग में जलन होना तथा चक्कर आने के साथ हल्का-हल्का सिर दर्द होना। इस तरह के लक्षणों में रोगी को फाइकस रिलीजियोसा औषधि का सेवन करना चाहिए।

मुंह से संबन्धित लक्षण :-

मुंह में अधिक लालिमा आने के साथ जीभ सफेद होना आदि मुंह रोगों में फाइकस रिलीजियोसा औषधि का प्रयोग करें।

नाक से संबन्धित लक्षण :-

नाक से खून अधिक मात्रा में आने पर इस औषधि के सेवन से नाक से खून आना बन्द हो जाता है।

आमाशय से संबन्धित लक्षण :-

आमाशय से सम्बंधी विभिन्न लक्षण जैसे- चमकदार खून की उल्टी करना, भोजन करने की इच्छा न करना तथा आमाशय में रूखापन महसूस होना आदि। ऐसे लक्षण यदि रोगी में हो तो रोगी को फाइकस रिलीजियोसा औषधि का सेवन कराए।

सांस से संबन्धित लक्षण :-

सांस नली में दर्द होने के साथ सांस लेने में परेशानी, अधिक खांसना तथा रक्तनिष्ठीवन आदि सांस सम्बंधी लक्षणों में रोगियों को फाइकस रिलीजियोसा औषधि देने से रोग ठीक होता है।

मल से संबन्धित लक्षण :-

दस्त के साथ आंव (सफेद रंग का चिकना पदार्थ) आने पर फाइकस रिलीजियोसा औषधि का प्रयोग से रोग ठीक होता है।

मूत्र से संबन्धित लक्षण :-

पेशाब का बार-बार आना तथा पेशाब में खून का आना आदि मूत्र रोगों के लक्षणों वाले रोगी को फाइकस रिलीजियोसा औषधि का प्रयोग करना चाहिए।

स्त्री रोग से संबन्धित लक्षण :-

मासिकधर्म अधिक मात्रा में आना, पेट के निचले परत में प्रसववेदना की तरह दर्द होना आदि स्त्री रोगों में फाइकस रिलीजियोसा औषधि का प्रयोग करने से लाभ मिलता है।

मात्रा :-

फाइकस रिलीजियोसा औषधि के मूलार्क या 3X या 6 से 30 शक्ति का प्रयोग किया जाता है।


0 comments:

एक टिप्पणी भेजें