यूपाटोरियम एरोमैटिकम (पूल-रूट) EUPATORIUM AROMATICUM (Poot-root)
परिचय-
यूपाटोरियम एरोमैटिकम औषधि स्नायविक उत्तेजना, बेचैनी तथा रोग के कारण उत्पन्न अनिद्रा आदि लक्षणों को ठीक करता है। यह औषधि हिस्टीरिया तथा आलस्य (कोरिया) रोग के लक्षणों को दूर कर रोग को ठीक करता है। हल्के बुखार के साथ अत्यधिक बेचैनी उत्पन्न होने पर यूपाटोरियम एरोमैटिकम औषधि का प्रयोग लाभकारी होता है। छालेदार बीमारियां जिसमें त्वचा पर छाले पड़ जाते हैं। स्तनों में दर्द होना। स्तनपान करते हुए शिशुओं के मुंह में छाले होना। पित्त-वमन, आमाशय में दर्द, सिर दर्द और बुखार होना आदि रोगों में भी यूपाटोरियम एरोमैटिकम औषधि का प्रयोग करना लाभकारी होता है।
तुलना :-
यूपाटोरियम एरोमैटिकम औषधि की तुलना लैप्साना कम्यूनिस, हायोसा, पैसीफ्लो और हाइड्रै-म्यूरि से की जाती है।
मात्रा :-
मुंह के छाले तथा स्तनों पर होने वाले घावों पर स्थानिक प्रयोग करें। रोगों में इस औषधि के मूलार्क का भी प्रयोग किया जा सकता है।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें