इरियोडिक्टिन (यर्बा संटा-इरियो) EROIDICTYON (Yerba santa)

 इरियोडिक्टिन (यर्बा संटा-इरियो) EROIDICTYON (Yerba santa) 

परिचय-

इरियोडिक्टिन औषधि दमा तथा सांस नली से संबन्धित लक्षणों को दूर करता है। सांस नली का यक्ष्मा (टी.बी.) तथा रात को पसीना अधिक आने के साथ कृशता आदि में यह औषधि अधिक लाभकारी सिद्ध होती है। दमा रोग जिसमें बलगम निकलने से रोगी को आराम मिलता है। इंफ्लुएंजा रोग होने के बाद खांसी उत्पन्न होने पर इरियोडिक्टिन औषधि का प्रयोग करने से रोग ठीक होता है। फुफ्फुसावरक गन्हर (प्लेयुरल केविटी) में होने वाले रिसाव को ठीक करने के लिए इस औषधि का प्रयोग किया जाता है। भूख बहुत कम लगती है और उसका पाचन भी सही प्रकार से नहीं हो पाता ऐसे लक्षणों में रोगी को यह औषधि देने से रोग में आराम मिलता है। यह औषधि काली खांसी को भी दूर करती है। 

शरीर के विभिन्न अंगों में उत्पन्न लक्षणों के आधार पर इरियोडिक्टिन औषधि का उपयोग :-

सिर से संबन्धित लक्षण :-

सिर में बाहर की ओर दबाव महसूस होना तथा सिर के पिछले भाग में दबाव महसूस होना आदि सिर रोग के लक्षणों में इरियोडिक्टिन औषधि का प्रयोग करना चाहिए। यह औषधि कानों में दर्द, सर्दी-जुकाम, गले में जलन, सुबह मुंह से बदबू आना तथा सर्दी-जुकाम के साथ सिर में चक्कर आने के साथ छींके अधिक आना आदि लक्षणों में लाभकारी है।

सांस से संबन्धित लक्षण :-

सांस लेते व छोड़ते समय सांय-सांय की आवाज आना, दमा रोग के साथ सर्दी जुकाम में नाक से श्लैश्मा का निकलना आदि रोगों में इरियोडिक्टिन औषधि का प्रयोग लाभकारी होता है। यह औषधि फेफड़े के दाएं भाग में होने वाले दर्द तथा गलतोरणिका में जलन आदि को भी दूर करता है। पुरानी सांस नली की सूजन तथा सांस नली का यक्ष्मा (टी.बी.) जिसमें बलगम आसानी से बाहर निकल जाता है और रोगी को आराम मिलता है। सांस से संबन्धित ऐसे लक्षणों से पीड़ित रोगी को ठीक करने के लिए सांस रोगों में इरियोडिक्टिन औषधि का प्रयोग करने से रोग ठीक होता है।

पुरुष रोग से संबन्धित लक्षण :-

अण्डकोष में खिंचाव युक्त दर्द होना तथा किसी भी प्रकार का दबाव पड़ने पर दर्द तेज हो जाना आदि अण्डकोष में उत्पन्न लक्षणों को दूर करने के लिए इरियोडिक्टिन औषधि का प्रयोग लाभकारी होता है।

तुलना :-

इरियोडिक्टिन औषधि की तुलना ग्रिडेलिया, आरोलिया, यूकैलिप्टस तथा इपिका से की जाती है।

मात्रा :-

इरियोडिक्टिन का मूलार्क की 2 से 20 बूंद तक की मात्रा का प्रयोग किया जा सकता है।


0 comments:

एक टिप्पणी भेजें