साइप्रिपेडियम Cypripedium
परिचय-
गठिया रोग के कारण आई हुई कमजोरी, बच्चों के दांत निकलने के रोग या आंतों के रोग के कारण पैदा हुई स्नायविकता, स्त्रियों का मासिकधर्म बंद होने के बाद होने वाला सिरदर्द आदि लक्षणों के आधार पर साइप्रिपेडियम औषधि का इस्तेमाल करने से लाभ होता है। तुलना-
अम्बरा, काली-ब्रोमें, वैलेरियाना, इग्नेशिया आदि से साइप्रिपेडियम की तुलना की जा सकती है।
मात्रा-
साइप्रिपेडियम औषधि का मूलार्क या 30 शक्ति तक रोगी को देना चाहिए।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें