क्लोरोफार्मम Chloroformum

 क्लोरोफार्मम Chloroformum

परिचय-

यह औषधि शरीर में बहुत ज्यादा कमजोरी आने, घुटने के नीचे के अंगों में बहुत ज्यादा थके हुए लगना, पूरे चेहरे पर छाती पर बहुत ज्यादा पसीना आना, नींद न आना, होठों और गले का सूख जाना, रात को सोते समय सूखी खांसी उठना, पेट में गैस भरना, आमाशय के अंदर दर्द होना, थोड़ी सी मेहनत करते ही सांस का फूल जाना आदि लक्षणों में क्लोरोफार्मम औषधि बहुत अच्छा असर करती है। 

विभिन्न प्रकार के लक्षणों के आधार पर क्लोरोफार्मम औषधि का उपयोग-

सिर से सम्बंधित लक्षण - सिर में बहुत तेज उत्तेजना पैदा होना, सिर का ऐसा महसूस होना जैसे वह कंधों पर आ गया हो, आंखों का तेजी से बंद होना और खुलना, चेहरे, पेशियों और बाहरी अंगों पर लकवा सा मार जाना आदि लक्षणों के आधार पर क्लोरोफार्मम औषधि का प्रयोग करना काफी लाभकारी रहता है।

तुलना-

क्लोरोफार्मम औषधि की तुलना ईथर, स्पिरिटस, ऐथेरिस कम्पोजिटस से की जा सकती है।

मात्रा-

छठी से लेकर 200 शक्ति तक इस औषधि का इस्तेमाल किया जा सकता है।


0 comments:

एक टिप्पणी भेजें