चिमाफिला अम्बेलाटा Chimaphila Umbellata

 चिमाफिला अम्बेलाटा Chimaphila Umbellata

परिचय-

चिमाफिला अम्बेलाटा औषधि गुर्दों, पेशाब करने की जगह और जननेन्द्रियों, लसीका ग्रंथियों पर बहुत अच्छा असर डालती है। जिन स्त्रियों को बड़े स्तन होने की परेशानी होती है उनके लिए ये औषधि अच्छा असर करती है। जिगर और गुर्दों में पानी भरना, मोतियाबिंद आदि रोगों में लाभकारी होती है। 

विभिन्न प्रकार के लक्षणों के आधार पर चिमाफिला अम्बेलाटा औषधि का उपयोग-

सिर से सम्बंधित लक्षण - सिर के बाएं हिस्से में दर्द होना, चक्कर आना, पलकों में खुजली होना, हर समय आंखों में से आंसू निकलते रहना आदि सिर के रोगों के लक्षणों में रोगी को चिमाफिला अम्बेलाटा औषधि देने से लाभ होता है।

मुंह से सम्बंधित लक्षण - भोजन करने के बाद दांतों में बहुत तेज दर्द होना, ठण्डे पानी के असर से दर्द का कम होना, दांतों के निकलने जैसा दर्द महसूस होना आदि लक्षणों में रोगी को चिमाफिला अम्बेलाटा औषधि का सेवन कराने से लाभ होता है।

मूत्र (पेशाब) से सम्बंधित लक्षण - पेशाब का कम आना लेकिन बार-बार पेशाब आना, पेशाब के साथ, गंदा, बदबूदार, खून मिला हुआ स्राव आना, पेशाब करते समय बहुत तेज जलन होना, पेशाब करते समय ज्यादा जोर लगाना, पेशाब के साथ चीनी आना जैसे मूत्ररोग के लक्षणों में रोगी को चिमाफिला अम्बेलाटा औषधि देने से आराम आता है।

स्त्री से सम्बंधित लक्षण - योनि में जलन, दर्द, सूजन आना, स्तनों में फोड़ा होना, बदबूदार स्राव आना, स्तनों का बड़ा होना आदि स्त्री रोगों के लक्षणों में चिमाफिला अम्बेलाटा औषधि का सेवन नियमित रूप से करने से लाभ होता है।

पुरुष से सम्बंधित लक्षण - पेशाब करने के रास्ते में जलन होना, पुराना सुजाक रोग, पु:रस्थ ग्रंथि का बढ़ जाना आदि पुरुष रोगों के लक्षणों में चिमाफिला अम्बेलाटा औषधि का सेवन करने से लाभ मिलता है।

शरीर के बाहरी अंगों से सम्बंधित लक्षण - घुटने पर इस तरह का दर्द होना जैसे कि किसी ने बहुत कसकर घुटने को बांध रखा हो आदि लक्षणों में रोगी को चिमाफिला अम्बेलाटा औषधि का सेवन कराने से आराम आता है।

वृद्धि-

सर्दियों के मौसम में, ठण्डे पत्थर पर या ठण्डी जगह पर बैठने से, शरीर के बाएं भाग में बढ़ना।

तुलना-

चिमाफिला अम्बेलाटा की तुलना चिमाफिला मैक्यूलेटा, ऊवाउर्सी, लीडम, इपीजिया से की जाती है।

मात्रा-

चिमाफिला अम्बेलाटा Q और चिमाफिला अम्बेलाटा X का प्रयोग किया जा सकता है।


0 comments:

एक टिप्पणी भेजें