कैस्कारिल्ला Cascarilla

 कैस्कारिल्ला Cascarilla

परिचय-

कैस्कारिल्ला औषधि पाचनसंस्थान को मजबूत बनाती है और कब्ज जैसे रोग को दूर करती है। 

विभिन्न रोगों के लक्षणों के आधार पर कैस्कारिल्ला औषधि का उपयोग-

आमाशय से सम्बंधित लक्षण : आमाशय रोग के लक्षणों में रोगी चाहे जितना भी खाना खा ले कुछ देर बाद उसे दुबारा भूख लग जाती है, रोगी का मन करता है कि वह गर्म-गर्म पीने वाले पदार्थों का सेवन करें, रोगी को जी मिचलाने के साथ उल्टी होती है, आमाशय में इस तरह का दर्द होता है जैसे कि किसी ने धक्का मारा हो, रोगी के दबाव के साथ पेट में दर्द होता है, इस तरह के लक्षणों में अगर रोगी को कैस्कारिल्ला औषधि दी जाए तो यह उसके लिए काफी लाभदायक साबित होती है।

मलान्त्र से सम्बंधित लक्षण : रोगी के पेट में कब्ज बनना, मल सख्त और आंव के साथ आना, मल के साथ खून का आना, मलक्रिया से पहले पेट में मरोड़े उठना, रोगी को सख्त दस्त के साथ कमर में दर्द होना और सुस्ती छाना, मलान्त्र के किसी ऊंचे भाग में किसी चीज के कुतरने जैसा दर्द होना जैसे लक्षणों में रोगी को कैस्कारिल्ला औषधि देने से लाभ मिलता है।

कान से सम्बंधित लक्षण : रोगी को कान में ऐसा महसूस होना जैसे कि कान के अन्दर और बाहर कोई आग सी जल रही हो, इस तरह के लक्षणो में अगर रोगी को कैस्कारिल्ला औषधि दी जाए तो उसके लिए काफी लाभकारी साबित होती है।

वृद्धि-

डकार आने से और ठण्ड से रोग बढ़ जाता है।

शमन-

गर्म पीने वाले पदार्थों को पीने से तथा दबाने से रोग कम हो जाता है।

तुलना-

कैस्कारिल्ला औषधि की तुलना आर्स, ब्राय, चेली, युपाटो-पर्फ, ग्रेफा, हायड्रे, लायको, मर्क, नैट्र-म्यू, सीपि, सल्फ और थूजा से की जा सकती है।


0 comments:

एक टिप्पणी भेजें