सिइक्यूटा विरोसा Cicuta Virosa

 सिइक्यूटा विरोसा Cicuta Virosa

परिचय-

सिइक्यूटा विरोसा औषधि को बच्चों के दांत निकलने के समय या कीड़ों के कारण बच्चे के शरीर में अकड़न आ जाने पर उपयोग करने से लाभ मिलता है। 

विभिन्न रोगों के लक्षणों के आधार पर सिइक्यूटा विरोसा औषधि से होने वाले लाभ-

चर्म (त्वचा) से सम्बंधित लक्षण- रोगी के चेहरे, सिर और शरीर के दूसरे भागों में पीले रंग के, पीब भरे दानों का निकल जाना, त्वचा पर एक्जिमा हो जाना आदि लक्षणों में सिइक्यूटा विरोसा औषधि का उपयोग लाभकारी रहता है।

शरीर के बाहरी अंगों से सम्बंधित लक्षण- रोगी की रीढ़ की हड्डी में किसी तरह की चोट या रगड़ लग जाने के कारण परेशानी होना, रोगी के शरीर के अंगों में टेढ़ापन आ जाना जिसके कारण रोगी को शरीर को बार-बार हिलाना पड़ता है, रोगी के शरीर के अंगों में बहुत ज्यादा उत्तेजना हो जाना आदि लक्षणों में रोगी को सिइक्यूटा विरोसा औषधि देने से लाभ मिलता है।


0 comments:

एक टिप्पणी भेजें