कस्करा सैगराडा Cascara Sagrada

 कस्करा सैगराडा Cascara Sagrada

परिचय-

कस्करा सैगराडा-रैमनस पर्शियाना औषधि को कब्ज के रोग की एक बहुत ही असरकारक औषधि माना जाता है। किसी व्यक्ति को पेट में कब्ज होने पर अगर इस औषधि की 15 बूंदों को एक मात्रा के रूप में दिया जाए तो ये मलान्त्र को अपनी सही अवस्था में पहुंचा देती है। इसके अलावा पुराना भोजन न पचने का रोग, पीलिया होना, खूनी बवासीर, पाचनशक्ति खराब होने पर होने वाला सिरदर्द, जीभ का चौड़ी और थुलथुली होना, सांस में से बदबू आना आदि लक्षणों के आधार पर भी अगर ये औषधि सावधानी से रोगी को सेवन कराई जाए तो काफी अच्छा असर होता है। विभिन्न लक्षणों में कस्करा सैगराडा-रैमनस पर्शियाना औषधि का उपयोग-

मूत्र (पेशाब) से सम्बंधित लक्षण- मूत्र रोग के ऐसे लक्षण जैसे कि रोगी को महसूस होता है कि उसे पेशाब आ रहा है लेकिन जब वह पेशाब करने के लिए जाता है तो उसे काफी देर होने के बाद भी पेशाब नहीं आता और जब आता भी है तो बूंद-बूंद करके, ऐसे में अगर रोगी को कस्करा सैगराडा-रैमनस पर्शियाना औषधि दी जाए तो ये काफी लाभकारी होती है।

शरीर के बाहरी अंग से सम्बंधित लक्षण- पेशियों और जोड़ों में गठिया का रोग होना, इसके साथ ही रोगी को कब्ज भी हो जाना आदि लक्षणों में कस्करा सैगराडा-रैमनस पर्शियाना औषधि का सेवन कराना लाभदायक रहता है।

तुलना-

कस्करा सैगराडा-रैमनस पर्शियाना औषधि की तुलना हाइड्रैस्टिस, नक्स, रैमनस कैलीफोर्निका से की जा सकती है।

मात्रा-

कस्करा सैगराडा-रैमनस पर्शियाना औषधि की मात्रा रोगी को मूलार्क से छठी शक्ति तक देनी चाहिए।


0 comments:

एक टिप्पणी भेजें