कार्सिनोसिन Carcunosin

 कार्सिनोसिन Carcunosin

परिचय-

शरीर में कैंसर के किसी भी तरह के लक्षण नज़र आने पर रोगी को अगर कार्सिनोसिन औषधि का सेवन कराया जाए तो ये उसके लिए काफी लाभकारी सिद्ध होती है। स्त्रियों में स्तनों में कैंसर हो जाना जिसमें ये ग्रंथियां बहुत सख्त हो जाती है और उनमे बहुत दर्द होता है कार्सिनोसिन औषधि का सेवन करने से लाभ होता है। गर्भाशय के ऊपर की झिल्ली के कैंसर में बदबू के साथ स्राव आना, खून आना और दर्द होना आदि के लक्षणों में भी इस औषधि के प्रयोग से लाभ मिलता है। इसके अलावा भोजन का न पचना, आमाशय और आंतों में अफारा, गठिया, कैंसर के कारण आने वाली कमजोरी को भी ये औषधि दूर करती है। तुलना-

कार्सिनोसिन औषधि की तुलना ब्यूफो, कोनियम, फाइटो, आस्टेरियम से की जा सकती है।

मात्रा-

रोगी को कार्सिनोसिन औषधि की 30 शक्ति से 200 शक्ति तक देने से लाभ होता है।

जानकारी-

रोजाना रात को इस औषधि की एक मात्रा रोगी को दे सकते है।


0 comments:

एक टिप्पणी भेजें