कार्बोनियम औसीजेनिसेटम Carboneum Oxygenisatum

 कार्बोनियम औसीजेनिसेटम Carboneum Oxygenisatum

परिचय-


विभिन्न रोगों के लक्षणों के आधार पर कार्बोनियम औसीजेनिसेटम का उपयोग-

आंखों से सम्बंधित लक्षण : आंख के अंदर लकवा सा मार जाना, कोई वस्तु देखने पर आधी ही दिखाई देती है, आंखों की तंत्रिका में सूजन आना, आंखों के सफेद भाग में खून उतर आना आदि आंख के रोगों के लक्षणों में कार्बोनियम औसीजेनिसेटम का प्रयोग लाभकारी होता है।

सिर से सम्बंधित लक्षण - सिर में खून के जमने के कारण होने वाला दर्द, जबड़े मजबूती के साथ बंद हो जाना, सिर में भारीपन महसूस होना, कानों में बहुत तेज आवाजें आना, कनपटियों में बहुत तेज दर्द होना आदि लक्षणों में रोगी को कार्बोनियम औसीजेनिसेटम का प्रयोग करना लाभदायक रहता है।

चर्म (त्वचा) से सम्बंधित लक्षण : त्वचा का बिल्कुल सुन्न हो जाना, त्वचा पर छाले पड़ जाना, त्वचा में छोटे-छोटे दानों के साथ-साथ खुजली सी होना हाथों का बर्फ जैसा ठण्डा हो जाना आदि चर्म रोगों के लक्षणों में कार्बोनियम औसीजेनिसेटम औषधि का सेवन लाभकारी रहता है।

नींद से सम्बंधित लक्षण- बहुत ज्यादा नींद आना, हर समय नींद आते रहना, सुबह उठने का मन न करना आदि लक्षणों में कार्बोनियम औसीजेनिसेटम औषधि का सेवन करना अच्छा रहता है।

मात्रा-

रोगी को कार्बोनियम औसीजेनिसेटम औषधि की पहली शक्ति देने से लाभ होता है।

सावधानी-

कार्बोनियम औसीजेनिसेटम औषधि शरीर में परिसर्पी छाजन, छाले और हनुस्तम्भ, नींद, याददाश्त का कमजोर होना पैदा करती है, इसलिए इसको सेवन करते समय सावधानी बरतना भी जरूरी है।


0 comments:

एक टिप्पणी भेजें