कैन्थरिस वेसिकेटोरिया Cantharis Vesicatoria

 कैन्थरिस वेसिकेटोरिया Cantharis Vesicatoria

परिचय-

किसी व्यक्ति को बार-बार पेशाब आना, पेशाब करते समय जलन और दर्द होना, पेशाब का रुक-रुककर आना, पेशाब का रंग खून की तरह का आना आदि लक्षणों में कैन्थरिस वेसिकेटोरिया औषधि बहुत ज्यादा अच्छा असर करती है। विभिन्न लक्षणों के आधार पर कैन्थरिस वेसिकेटोरिया औषधि का उपयोग-

आमाशय से सम्बंधित लक्षण-

किसी व्यक्ति को आमाशय के नीचे के भाग में बहुत तेज जलन के साथ दर्द होना, मल के साथ खून का आना, मलद्वार में जलन होना, पूरी आंत-प्रणाली में बहुत तेज जलन और दर्द होना, डिम्बाशय में जलन होना आदि लक्षणों में रोगी को कैन्थरिस वेसिकेटोरिया औषधि देने से लाभ मिलता है।


0 comments:

एक टिप्पणी भेजें