कैल्मिया लैटिफालिया Calmiya Laitfaliya
परिचय-
कैल्मिया लैटिफालिया औषधि दिल के रोगों में बहुत अच्छा असर करती है। दिल के रोगों के किसी भी तरह के लक्षणों में अगर रोगी को कैल्मिया लौटिफालिया औषधि दी जाए तो रोगी को बहुत जल्द आराम आता है।
विभिन्न रोगों के लक्षणों के आधार पर कैल्मिया लौटिफालिया औषधि का उपयोग-
चेहरे से सम्बंधित लक्षण- रोगी के चेहरे पर दाईं तरफ स्नायु का दर्द होना जैसे लक्षणों में रोगी को कैल्मिया लौटिफालिया औषधि देने से लाभ मिलता है।
आंखों से सम्बंधित लक्षण- रोगी की आंखों में तेज दर्द होना जो आंखों को घुमाने पर तेज हो जाता है, रोगी को ऐसा महसूस होता है जैसे कि उसके चक्षु गन्हर (आंखों के गोले) बहुत बड़े हो गए हो और वह आंखों से बाहर निकल पड़ेंगे। इस तरह के लक्षणों में रोगी को कैल्मिया लौटिफालिया औषधि देने से रोगी कुछ ही समय में स्वस्थ हो जाता है।
दिल से सम्बंधित लक्षण- रोगी की धड़कन अनियमित हो जाना जैसे दिल की धड़कन कभी तो तेजी से चलने लगती है और कभी अपने आप ही कम हो जाती है, नाड़ी का अचानक धीरे-धीरे से चलने लगना आदि लक्षणों में रोगी को कैल्मिया लौटिफालिया औषधि देने से लाभ मिलता है।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें