बेटोनिका (बेटोनी वूड) BRTONICA (BETONY WOOD)
परिचय-
बेटोनिक औषधि के सेवन करने पर यह औषधि रोगों को ठीक करने के लिए प्रतिक्रिया कर दर्द करती है और धीरे-धीरे रोग को ठीक करती है। शरीर के विभिन्न अंगों में उत्पन्न लक्षणों के आधार पर बेटोनिक औषधि का उपयोग :-
1. सिर से संबन्धित लक्षण :
रोगी के दाईं कनपटी में सुई चुभन जैसा दर्द होता हो तथा मन को स्थिर और एकाग्र करने की शक्ति का कम होना आदि रोगों में बेटोनिक औषधि का सेवन करना लाभकारी होता है।
2. पेट से संबन्धित लक्षण :
पेट में दर्द होना, जिगर के आस-पास और अनुप्रस्थ वृहदांत्र में दर्द होना साथ ही पित्ताशय, दायें अण्डकोष तथा अण्डकोष की रज्जुओं में होने वाले हानि को दूर करने के लिए बेटोनिक औषधि का प्रयोग किया जाता है।
3. शरीर के बाहरी अंगों से संबन्धित लक्षण :
कलाई में तेज दर्द होने पर बेटोनिक औषधि का सेवन करें। कलाई में ढीलापन। घुटने के पिछले भाग में लकवा मारने जैसा तेज दर्द होने पर बेटोनिक औषधि का प्रयोग लाभकारी होता है।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें