ब्लाटा अमेरिकाना (झींगुर (तिलचट्टा) BLATTA A MERICANA (COCKROACH)

 ब्लाटा अमेरिकाना (झींगुर (तिलचट्टा) BLATTA A MERICANA (COCKROACH) 

परिचय-

ब्लाटा अमेरिकाना औषधि का प्रयोग कई प्रकार के रोगों को ठीक करने में लाभकारी माना गया हैं। यह औषधि जलोदर (पेट में पानी का भरना) तथा जलोदर रोग में उत्पन्न होने वाले विभिन्न अवस्था में लाभकारी है। शारीरिक रूप से उत्पन्न थकान आने पर तथा पेशाब करते समय होने वाले दर्द को ठीक करने में भी यह औषधि लाभकारी है। चलने या हल्के सीढ़ियां चढ़ने से अधिक थकान अनुभव होना आदि रोगों में ब्लाटा अमेरिकाना औषधि का प्रयोग किया जाता है। यह औषधि कमजोरी को दूर करके थकावट को दूर करती है। मात्रा :

ब्लाटा अमेरिकाना औषधि के 6 शक्ति का प्रयोग किया जाता है।


0 comments:

एक टिप्पणी भेजें