एसिमिना ट्रिलोबा (ASIMINA TRILOBA)

 

परिचय :-

एसिमिना ट्रिलोबा औषधि के प्रयोग करने से कई प्रकार के लक्षण पैदा हो जाते हैं जो इस प्रकार हैं- गले में जलन, बुखार हो जाना, शरीर पर लाल रंग का दाना निकलना, उल्टी आना, गलतुण्डिका और अवहनु ग्रन्थियां (submaxillary) बढ़ जाना तथा इसके साथ ही पतले दस्त होना, मुंह का अन्दरूनी भाग लाल होना तथा उसमें सूजन आ जाना, चेहरा सूज जाना आदि। रोगी को बर्फ जैसी ठण्डी चीजें पंसद आती है और रोगी का स्वभाव चिड़चिड़ा हो जाता है।

मुहासें रोग तथा शाम के समय में कपड़े उतारने पर होने वाली खुजली को एसिमिना ट्रिलोबा औषधि ठीक कर देता है।

सम्बन्ध :-

कैप्सिकम, बेलाडौना औषधियों की तुलना एसिमिना ट्रिलोबा औषधि से कर सकते हैं।


0 comments:

एक टिप्पणी भेजें