आर्सेनिकम ब्रोमैटम (Arsenicum Bromatum)


परिचय-

आर्सेनिकम ब्रोमैटम औषधि कई प्रकार के जहरों को नष्ट करती है तथा कई प्रकार के कीड़ों तथा सांप के डंक के कारण फैले शरीर में जहर को यह नष्ट करती है। जहर के कारण मांसपेशियों में पड़े सूजन और ग्रन्थियों की कठोरता होने, कैंसर रोग, मधुमेह रोग, कई प्रकार के दु:खदाई रोग आदि को ठीक करने के लिए इसका उपयोग करना चाहिए।

मधुमेह रोग को ठीक करने के लिए आर्सेनिक एल्ब औषधि के उपयोग से लाभ न मिलने पर आर्सेनिकम ब्रोमैटम औषधि का उपयोग करना चाहिए।

आर्सेनिकम ब्रोमैटम औषधि निम्नलिखित लक्षणों के रोगियों के रोग को ठीक करने में उपयोगी हैं-

चेहरे से सम्बन्धित लक्षण :- रोगी के चेहरे का रंग गुलाबी हो जाता है, चेहरे पर मुहासें हो जाते हैं और नाक के ऊपर दाने हो जाते हैं, वसन्त के मौसम में अधिक दाने हो जातें हैं। जवान पुरुष तथा स्त्रियों को होने वाला मुहासें का रोग। इस प्रकार के लक्षणों से पीड़ित रोगी के लक्षणों को ठीक करने के लिए आर्सेनिकम ब्रोमैटम औषधि का उपयोग करना चाहिए।

मात्रा :-

आर्सेनिकम ब्रोमैटम औषधि की मूलार्क, रोज दो से चार बूंदे पानी मे मिलाकर उपयोग करना चाहिए जिसके फलस्वरूप कई प्रकार के रोग के लक्षण ठीक हो जाते हैं। मधुमेह में एक गिलास पानी में तीन बूंदे डालकर दिन में तीन बार उपयोग करना फायदेमंद होता है।


0 comments:

एक टिप्पणी भेजें