परिचय-
शरीर के विभिन्न भागों में सुई चुभने जैसा दर्द होना, एड़ियों में दर्द होना, मलद्वार में जलन महसूस होना, आमाशय तथा पेट में वायु भर जाना, पीठ तथा शरीर के बाहरी अंगों में दर्द होना, टांगों में अकड़न होना, कण्डरा-पेशी (टेंडो-एकिलेस) में दर्द होना तथा टखने के चारों तरफ खुजली और सूजन होना। इस प्रकार के लक्षणों में कोई भी लक्षण यदि रोगी को है तो उसके रोग को ठीक करने के लिए अरिस्टोलोचिया मिल्होमेन्स औषधि का प्रयोग करना चाहिए।
अरिस्टोलोचिया सर्टेण्टेरिया औषधि से अरिस्टोलोचिया मिल्होमेन्स औषधि की तुलना करना चाहिए। क्योंकि आंत सम्बंधी रोग, अतिसार, पेट में वायु भर जाना, पेट में दर्द होना। इस प्रकार के लक्षण को यह ठीक कर देता है और यह भी ऐसे लक्षणों से पीड़ित रोगी के रोग को ठीक कर देता है।
मात्रा :-
अरिस्टोलोचिया मिल्होमेन्स औषधि की निम्नतर क्तियों का प्रयोग रोग के लक्षणों को ठीक करने के लिए करना चाहिए।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें