आगेव अमेरिकाना (Agarics Muscarius)


परिचय-

आगेव अमेरिकाना औषधि का प्रयोग आमाशय तथा सूजाक रोगों को ठीक करने के लिए तब किया जाता है जब उत्तेजना के समय में लिंग में दर्द अधिक हो रहा हो। कई प्रकार के और भी रोग जो आगेव अमेरिकाना औषधि से ठीक होते हैं वे इस प्रकार हैं-मुंह का पीला पड़ जाना, पेशाब करते समय जलन उत्पन्न होना, मसूढ़ों में सूजन तथा मसूढ़ों से खून निकलना , टांगों में सूजन, शरीर के अंगों में दर्द होना तथा टांगों पर गहरे बैंगनी रंग के चकत्ते पड़ जाना, भूख कम लगना तथा कब्ज होना।

संबन्ध :-

आगेव अमेरिकाना औषधि के कुछ गुणों की तुलना लाइसिन, ऐन्हलोनियम, लैकेसिस औषधियों से कर सकते हैं।

मात्रा :-

आगेव अमेरिकाना की मूलार्क का प्रयोग करना चाहिए।


0 comments:

एक टिप्पणी भेजें