असेटैनिलियडम- ऐन्टीफेब्रीनम (Acetanilidum - Antefebrinum)


परिचय-

असेटैनिलियडम औषधि हृदय और श्वास क्रिया को तथा रक्तदाब को बढ़ने से रोकती है और तापमान को नीचे गिरा देती है। नील रोग और निपात रोग (कोलेप्स) रोग को ठीक करने में इस औषधि का उपयोग लाभकारी है। ठण्ड के प्रति बढ़ी हुई सुग्राह्मता (ससपेटीबिलीटी) को यह ठीक कर सकता है। आंखों के अन्दरूनी भाग में पीलापन आ गया हो तो इस औषधि का उपयोग लाभकारी है।

असेटैनिलियडम औषधि निम्नलिखित लक्षणों में उपयोगी हैं- 

आंखों से सम्बन्धित लक्षण :- 

दृष्टि-मण्डल की पीलिमा (आंख का अन्दरूनी भाग पीला पड़ गया हो), दृष्टिक्षेत्र सिकुड़ा हुआ हो तथा आंख की पुतलियां अस्वाभाविक (असमान रूप) रूप से फैल गई हो तो ऐसे लक्षणों के रोगी को ठीक करने के लिए असेटैनिलियडम औषधि उपयोग लाभकारी है।

सिर से सम्बन्धित लक्षण :- रोगी को अपना सिर ऐसा महसूस हो रहा हो कि बहुत बड़ा हो गया है, बेहोशी पड़ने लगे तथा कुछ भी समझ में न आ रहा हो कि क्या करना है क्या नहीं। ऐसे लक्षणों के दूर करने के लिए असेटैनिलियडम औषधि का उपयोग लाभदायक है।

हृदय से सम्बन्धित लक्षण :- हृदय में कमजोरी आ गई हो, हृदय की नीली श्लैष्मिक झिल्लियां अनियमित हो गई हों तथा पैरों व टखनों में दर्द महसूस हो रहा हो, पेशाब में अन्न के समान पदार्थ आना। इस प्रकार के लक्षणों से पीड़ित रोगी को ठीक करने के लिए असेटैनिलियडम औषधि का उपयोग करना चाहिए।

असेटैनिलियडम औषधि का अन्य औषधियों से सम्बन्ध :- 

एण्टीपाइरिन औषधि से असेटैनिलियडम औषधि की तुलना की जा सकती है।

मात्रा (डोज) :-

असेटैनिलियडम औषधि का उपयोग एक से तीन ग्रेन तक सिर दर्द तथा स्नायुशूल (नाड़ियों में दर्द) और बुखार को ठीक करने के लिए किया जाता है। होम्योपैथिक उपयोग के लिए तीसरी शक्ति का प्रयोग करें।


0 comments:

एक टिप्पणी भेजें