वायोला ट्रिकलर Viola Tricolor

 वायोला ट्रिकलर Viola Tricolor

परिचय-

वायोला ट्रिकलर औषधि का सबसे अच्छा असर त्वचा के ऊपर पड़ता है। बच्चों के सिर पर पीले रंग मवाद के साथ फोड़े-फुंसियों के होने पर इस औषधि का इस्तेमाल करने से बहुत लाभ मिलता है। विभिन्न रोगों के लक्षणों के आधार पर वायोला ट्रिकलर औषधि का उपयोग-

सिर से सम्बंधित लक्षण- रोगी को अपना सिर बहुत ज्यादा भारी सा महसूस होना, सिर में बाहर की ओर दबाव मारता हुआ दर्द, खोपड़ी में फोड़ा होने के साथ ही ग्रन्थियों का सूज जाना, रोगी जब भोजन कर लेता है उसके बाद उसका चेहरा बिल्कुल गर्म सा हो जाता है और उसे पसीना भी बहुत ज्यादा आता है। इस तरह के लक्षणों में रोगी को वायोला ट्रिकलर औषधि का प्रयोग कराना लाभकारी रहता है।

गले से सम्बंधित लक्षण - रोगी को गले से बहुत ज्यादा मात्रा में बलगम आना जिसे खंखारकर बाहर निकालना पड़ता है, रोगी कुछ भी खाता-पीता है तो उसको उस चीज को गले से निगलने में बहुत परेशानी होती है। इन लक्षणों के आधार पर रोगी को वायोला ट्रिकलर औषधि का सेवन कराना उचित रहता है।

मूत्र (पेशाब) से सम्बंधित लक्षण- बच्चों का रात को सोते समय बिस्तर पर पेशाब कर देना, रोगी को बहुत ज्यादा मात्रा में, कमजोरी के साथ, गन्दी बदबू वाला पेशाब का आना जैसे लक्षणों में रोगी को वायोला ट्रिकलर औषधि देने से लाभ मिलता है।

पुरुष रोग से सम्बंधित लक्षण- रोगी की लिंग की चमड़ी पर सूजन सी आना, रोगी के लिंग के मुंह पर जलन और खुजली होना, रोगी के मलत्याग करने के दौरान अपने आप ही वीर्य का निकल जाना आदि लक्षणों में रोगी को वायोला ट्रिकलर औषधि देना बहुत ही उपयोगी साबित होता है।

चर्म (त्वचा) से सम्बंधित लक्षण- रोगी की त्वचा पर बहुत तेज खुजली होना, रोगी के चेहरे और सिर पर फोड़े-फुंसियां सी निकलना इसके साथ ही त्वचा पर खुजली और जलन होना वो भी रात के समय, त्वचा पर बहुत तेज पीब निकलने के साथ जलन होना, रोगी की त्वचा पर मोटी-मोटी सी पपड़ियों का जम जाना जो कुछ समय के बाद फट जाती है और उनके अन्दर से लेसदार, पीले रंग का पींब निकलता रहता है, प्रमेह रोग के कारण त्वचा का खराब हो जाना आदि लक्षणों में रोगी को वायोला ट्रिकलर औषधि का सेवन कराना उपयोगी साबित होता है।

वृद्धि-

सर्दी के मौसम में दोपहर 11 बजे के आसपास रोगी का रोग बढ़ जाता है।

तुलना-

वायोला ट्रिकलर औषधि की तुलना रस, कल्के, सीपि से की जा सकती है।

मात्रा-

रोगी को वायोला ट्रिकलर औषधि की कम शक्तियां देने से लाभ मिलता है।


0 comments:

एक टिप्पणी भेजें