विन्का माइनर Vinka Minor
परिचय-
विन्का माइनर औषधि को त्वचा रोगों में जैसे छाजन, सिर के एक्जिमा में बहुत लाभकारी माना जाता है। इसके अलावा डिफ्थीरिया और रक्तस्राव में इस्तेमाल करना लाभकारी रहता है। विभिन्न रोगों के लक्षणों के आधार पर विन्का माइनर औषधि से होने वाले लाभ-
सिर से सम्बंधित लक्षण- रोगी के सिर के ऊपर के भाग में बहुत तेजी से दर्द के होने के साथ ही उसके कानों में सीटियां सी बजना। रोगी के सिर के घूमने के साथ ही आंखों के सामने चिंगारियां सी उड़ती हुई नज़र आना। रोगी के सिर की त्वचा पर फोड़े से होना और उनमें से खून निकलना जिसके कारण रोगी के बाल भी उलझ जाते हैं, रोगी के सिर की त्वचा की टी.बी. आदि लक्षणों में रोगी को विन्का माइनर औषधि का सेवन कराना लाभदायक रहता है।
नाक से सम्बंधित लक्षण- रोगी की नाक के अन्दर जख्म सा हो जाना, रोगी को अपनी नक का एक नथुना बंद सा महसूस होना, रोगी की नाक अचानक लाल सी हो जाती है, रोगी के ऊपर वाले होंठ और नाक की नोक का बहुत ज्यादा तैलीय सा हो जाना आदि लक्षणों में रोगी को विन्का माइनर औषधि देने से रोगी कुछ ही दिनों मे स्वस्थ हो जाता है।
गले से सम्बंधित लक्षण- रोगी के गले में जख्म हो जाने के कारण वह अगर कुछ भी खाता या पीता है तो उस चीज को निगलने में उसे बहुत परेशानी होती है, रोगी को बार-बार खंखारना पड़ता है, रोगी को होने वाला डिफ्थीरया आदि लक्षणों के आधार पर विन्का माइनर औषधि का प्रयोग लाभदायक रहता है।
स्त्री रोग से सम्बंधित लक्षण- स्त्री के मासिकधर्म के दौरान स्राव ज्यादा आने के कारण कमजोरी आ जाना। स्त्री के गर्भाशय से निष्क्रिय खून का स्राव, स्त्री का मासिकस्राव बंद होने के समय, खून का बहुत ज्यादा मात्रा में और लगातार आना। पीव वाली फुंसियों से खून का स्राव होना जैसे लक्षणों में रोगी को विन्का माइनर औषधि देने से लाभ होता है।
चर्म (त्वचा) से सम्बंधित लक्षण- रोगी की त्वचा पर इतनी तेज खुजली होना जिसमें कि रोगी खुजाते-खुजाते अपनी खाल तक छील देता है, रोगी की त्वचा बहुत नाजुक हो जाना जिसमें जरा सा खुजाते ही त्वचा लाल और जख्मी हो जाती है, रोगी के सिर और चेहरे पर फोड़ा सा निकलना आदि लक्षणों में रोगी को विन्का माइनर औषधि का सेवन कराने से रोगी कुछ ही समय में स्वस्थ हो जाता है।
तुलना-
विन्का माइनर औषधि की तुलना ओलिए और स्टैफिसै से की जा सकती है।
मात्रा-
रोगी को विन्का माइनर औषधि की 1 से 3 शक्ति तक देने से रोगी को बहुत आराम मिलता है।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें