वर्बेना Verbena
परिचय-
वर्बेना औषधि रोगी की मिर्गी रोग के कारण कम हुई दिमागी शक्तियों को जागृत करती है और रोगी के कब्ज के रोग को दूर करती है। इसके अलावा ये औषधि शरीर में किसी चोट के लग जाने के कारण खून जम जाने के कारण नील पड़ जाने को समाप्त करती है तथा दर्द को दूर करती है। मात्रा-
रोगी को वर्बेना औषधि का मूलार्क देने से रोगी कुछ ही समय में स्वस्थ हो जाता है।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें