साइजीजियम जम्बोलीनम Syzygium Jambolinum
परिचय-
साइजीजियम जम्बोलीनम औषधि मधुमेह (डायबिटीज) तथा बार-बार पेशाब आने जैसे रोगों में बहुत उपयोगी साबित होती है। इसके अलावा ये औषधि त्वचा पर घमौरियों जैसे दाद, फुंसियां, खुजली और कमजोरी आदि में बहुत लाभ करती है। विभिन्न रोगों के लक्षणों के आघार पर साइजीजियम जम्बोलीनम औषधि का उपयोग-
मूत्र (पेशाब) से सम्बंधित लक्षण- रोगी को बार-बार प्यास लगना, रोगी को हर दो घंटे के बाद पेशाब का आना, पेशाब में चीनी का आना आदि मूत्ररोगों के लक्षणों में रोगी को साइजीजियम जम्बोलीनम औषधि देने से लाभ होता है।
चर्म (त्वचा) से सम्बंधित लक्षण- शरीर के ऊपर के भाग में छोटी-छोटी और लाल-लाल फुंसियां जिनके अंदर बहुत तेज खुजली होती है, त्वचा पर पुराने जख्म, मधुमेह रोग के कारण शरीर पर किसी तरह का जख्म हो जाना आदि में साइजीजियम जम्बोलीनम औषधि का प्रयोग कराने से आराम आता है।
मात्रा-
रोगी को साइजीजियम जम्बोलीनम औषधि का मूलार्क या 2 से 3 शक्ति देनी चाहिए।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें