सुम्बुल फेरूला सुम्बुल Sumbul Ferula Sumbul
परिचय-
सुम्बुल फेरूला सुम्बुल औषधि को हिस्टीरिया रोग के लक्षणों को, स्नायविक लक्षणों को, स्नायूशूल जैसे लक्षणों को और दिल के रोगों से सम्बंधित लक्षणों को दूर करने में इस्तेमाल किया जाता है। विभिन्न रोगों से सम्बंधित लक्षणों के आधार पर सुम्बुल फेरूला सुम्बुल औषधि का उपयोग-
मन से सम्बंधित लक्षण- रोगी को शाम के समय चाहे जितना भी काम करा लो लेकिन सुबह उठने के बाद रोगी का किसी काम को करने का मन नहीं करता, रोगी का बहुत ज्यादा भावुक हो जाना, रोगी अगर किसी तरह का लिखने-पढ़ने का काम करता है तो वो गलत करता है, रोगी की नाक में से लेसदार और पीले रंग का स्राव का आना जैसे लक्षणों के आधार पर रोगी को सुम्बुल फेरूला सुम्बुल औषधि देने से लाभ होता है।
दिल से सम्बंधित लक्षण- रोगी की नाड़ी का कभी तेज गति से और कभी बिल्कुल आराम से चलना, रोगी अगर थोड़ी सी भी मेहनत करता है तो उसकी सांस फूलने लगती है। दिल में किसी तरह का रोग हो जाने के कारण दमा रोग होना, रोगी के बाईं तरफ के हाथ में दर्द, भारीपन और सुन्नपन हो जाना, स्त्री के बाएं स्तन के चारों ओर बायें कुक्षिप्रदेश में स्नायु का दर्द होना जैसे लक्षणों में रोगी को सुम्बुल फेरुला सुम्बुल औषधि का सेवन कराना बहुत ही उपयोगी साबित होता है।
गले से सम्बंधित लक्षण- रोगी को अपना दम घुटता हुआ सा महसूस होना, गले से किसी भी चीज को निगलने में बहुत ज्यादा दर्द सा होना, आमाशय में गैस जमा हो जाने के कारण रोगी को डकारे आना, आहारनली में किसी तरह की खराबी का हो जाना, रोगी के गले से लगातार बलगम का निगलते रहना आदि लक्षणों में रोगी को सुम्बुल फेरूला सुम्बुल औषधि का इस्तेमाल कराना बहुत ही उपयोगी साबित होता है।
स्त्री रोग से सम्बंधित लक्षण- स्त्री का पेट फूल जाने के कारण पेट में दर्द होना, स्त्री की डिम्बग्रंथियों में स्नायु का दर्द होना, मासिकस्राव के समय यौन उत्तेजना का बहुत तेज होना आदि लक्षणों में रोगी को सुम्बुल फेरूला सुम्बुल औषधि देना बहुत ही लाभकारी साबित होता है।
मूत्र (पेशाब) से सम्बंधित लक्षण- रोगी को पेशाब के साथ तेल के टुकड़ों का आना जैसे लक्षणों में रोगी को सुम्बुल फेरूला सुम्बुल औषधि का सेवन कराना उपयोगी साबित होता है।
तुलना-
सुम्बुल फेरूला सुम्बुल औषधि की तुलना असाफी और मास्कस से की जा सकती है।
मात्रा-
रोगी को सुम्बुल फेरूला सुम्बुल औषधि का मूलार्क या 3 शक्ति देनी चाहिए।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें