स्टर्क्यूलिया Sterculia

 स्टर्क्यूलिया Sterculia 

परिचय-

स्टर्क्यूलिया औषधि स्नायु की कमजोरी को दूर करने में बहुत ही उपयोगी मानी जाती है। इसके अलावा ये औषधि दस्तों को रोकने में काम आती है, रक्तसंचार प्रणाली को ठीक करती है। दिल की धड़कन को नियमित करती है, पेशाब को लाती है। स्टर्क्यूलिया औषधि को शराबी लोगों की शराब की आदत छुड़ाने में एक बहुत ही असरकारक दवा माना जाता है। ये औषधि भूख को तेज करती है, दमा रोग को काबू में करती है। स्टर्क्यूलिया औषधि रोगी के शरीर में शारीरिक मेहनत करने की बहुत ज्यादा ताकत प्रदान करती है।

तुलना-

स्टर्क्यूलिया औषधि की तुलना कोका से की जा सकती है।

मात्रा-

रोगी को उसके रोग के लक्षणों के आधार पर स्टर्क्यूलिया औषधि की 3 से 10 बूंदों तक देनी चाहिए।

जानकारी-

अगर रोगी को जरूरत हो तो उसके स्टर्क्यूलिया औषधि की 3.5 मिलीलीटर की मात्राएं भी दिन में 3 बार करके दी जा सकती है।


0 comments:

एक टिप्पणी भेजें