स्कूकम-चक (चक) Skookum-Chuck
परिचय-
स्कूकम-चक औषधि त्वचा और श्लैष्मिक झिल्लियों पर बहुत तेजी से क्रिया करती है। सोरा-विष के दोषों को दूर करने के लिए इस औषधि को बहुत उपयोगी समझा जाता है। इसके अलावा कान के बीच की सूजन, रोगी के कान के अंदर से बहुत ज्यादा मात्रा में तरल, तीखा और बदबूदार स्राव आता है, रोगी को सर्दी-जुकाम होने के कारण लगातार छींकें सी आते रहना, त्वचा का शुष्क होना, त्वचा पर होने वाले रोग, परागज-ज्वर आदि लक्षणों में रोगी को स्कूकम-चक औषधि का प्रयोग कराना लाभदायक रहता है। तुलना-
स्कूकम-औषधि की तुलना सैक्सनाइट से की जा सकती है।
मात्रा-
रोगी को स्कूकम-औषधि की 3 शक्ति का विचूर्ण देने से रोगी ठीक हो जाता है।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें