सिल्फियम Silphium
परिचय-
विभिन्न रोगों के लक्षणों के आधार पर सिल्फियम औषधि से होने वाले लाभ-
सांस से सम्बंधित लक्षण- रोगी को खांसी के साथ बहुत ज्यादा मात्रा में, लंबा सा, पानी सा, हल्के रंग का बलगम, छाती में बलगम की घड़घड़ाहट के कारण होने वाली खांसी, जो ठण्डी हवा से बढ़ जाती है, फेफड़ों का सिकुड़ जाना जैसे लक्षणों में रोगी को सिल्फियम औषधि देने से लाभ होता है।
तुलना-
सिल्फियम औषधि को अरेलिया, कोपेवा, टेरिवि, क्यूबेबा, सम्बूक, सिल्फियन साइरेनेकम, पोलिगोनम , सैल्विया, एरम ड्रैको, जस्टीशिया एढाटोडा से की जा सकती है।
मात्रा-
रोगी को सिल्फियम औषधि की 3 शक्ति देने से रोगी कुछ ही दिनों में ठीक हो जाता है।
जानकारी-
बहुत से लोग सिल्फियम औषधि की निम्न शक्तियों के विचूर्ण पसंद करते है।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें