सेम्परवाइवम टेक्टोरम Sempervivum Tectorum(हाउसलीक) (Houseleek)- सेम्पर-टेक्टो

 सेम्परवाइवम टेक्टोरम Sempervivum Tectorum(हाउसलीक) (Houseleek)- सेम्पर-टेक्टो

परिचय-

सेम्परवाइवम टेक्टोरम औषधि को मुंह के जख्म को दूर करने के लिए उपयोग में लाया जाता है। इसके अलावा स्त्रियों के स्तनों में होने वाले कैंसर, बवासीर आदि रोगों में भी ये औषधि बहुत लाभ करती है। विभिन्न रोगों के लक्षणों के आधार पर सेम्परवाइवम टेक्टोरम औषधि का उपयोग-

मुंह से सम्बंधित लक्षण- रोगी की जीभ में जख्म बन जाने के कारण जीभ से खून निकलना, मुंह के अंदर गहरे जख्म होना, रात के समय जीभ के जख्म में बहुत तेजी से दर्द का होना, जीभ का कैंसर बन जाना, मुंह इतना नाजुक अवस्था में पहुंच जाता है कि उस पर हाथ लगाते ही दर्द होने लगता है। इस तरह के लक्षणों में रोगी को सेम्परवाइवम टेक्टोरम औषधि देने से लाभ मिलता है।

चर्म (त्वचा) से सम्बंधित लक्षण- रोगी की त्वचा पर छाले से निकल जाना, त्वचा के ऊपर दानेदार, पीवयुक्त फुंसियां, रोगी के शरीर पर मस्से और घट्टे से निकल जाना, त्वचा का तमतमाना और दंशज वेदनाएं आदि लक्षणों में रोगी को सेम्परवाइवम टेक्टोरम औषधि को सेवन कराना लाभकारी रहता है।

तुलना-

सेम्परवाइवम टेक्टोरम औषधि की तुलना फाइकस कैरिका, सेडम ऐक्रे, ऑक्जेलिस ऐसीटोसेल्ला-वूड, कोटा-इलेडन से किया जा सकता है।

मात्रा-

रोगी को सेम्परवाइवम टेक्टोरम औषधि का मूलार्क या 2 शक्ति तक देना लाभकारी रहता है।


0 comments:

एक टिप्पणी भेजें