सेडम ऐक्रे Sedum Acre(स्माल हाउसलीक)(Small Houseleek)-सेड एक

 सेडम ऐक्रे Sedum Acre(स्माल हाउसलीक)(Small Houseleek)-सेड एक 

परिचय-

सेडम ऐक्रे औषधि खूनी बवासीर के कारण होने वाले दर्द जैसा दर्द मलद्वार में दरारे पड़ने से पैदा होता है, संकोचक दर्द, रोगी के मलत्याग के कुछ समय के बाद मलद्वार में बहुत ज्यादा दरारें जैसे रोगों में लाभदायक साबित होती है। तुलना-

सेडम ऐक्रे औषधि की तुलना म्यूकना, यूरेन्स, सेडम टेलीफियम, सेडम रेपेन्स-सेडम आल्पेस्टर ये की जा सकती है।

मात्रा-

रोगी को सेडम ऐक्रे औषधि की मूलार्क या 6 शक्ति तक देने से रोगी कुछ ही समय में ठीक हो जाता है।


0 comments:

एक टिप्पणी भेजें