सैपोनैरिया Saponaria (Soap root)

 सैपोनैरिया Saponaria (Soap root) 

परिचय-

सैपोनैरिया औषधि हर तरह की सर्दी को दूर करने के लिए बहुत ही उपयोगी औषधि मानी जाती है। इसके अलावा गले की जलन, सर्दी-जुकाम आदि में भी ये औषधि लाभकारी मानी जाती है। विभिन्न रोगों के लक्षणों के आधार पर सैपोनैरिया औषधि से होने वाले लाभ-

सिर से सम्बंधित लक्षण- रोगी के सिर में इस तरह का दर्द होना जैसे कि कोई सुई चुभा रहा हो, खासकर अक्षिगन्हरों के ऊपर और बाईं तरफ ये दर्द रोजाना शाम के समय और गति करने से बढ़ जाता है। सिर में खून जमा हो जाना। रोगी को अपनी गर्दन के जोड़ पर थकावट सी महसूस होती है। रोगी को ऐसा लगता है कि उसने बहुत सारी शराब पी रखी है और वह बाईं तरफ गिर रहा हो। रोगी को अपनी नाक बंद सी महसूस होती है इसी के साथ ही रोगी को बहुत ज्यादा छींके भी आती है और नाक में खुजली होती है। इस तरह के लक्षणों में रोगी को सैपोनैरिया औषधि देने से लाभ मिलता है।

आंखों से सम्बंधित लक्षण- रोगी की आंखों में बहुत तेजी से होने वाला दर्द। अक्षिगोलकों में बहुत अंदर तक ऐसा दर्द जैसे कि सुई चुभ रही हो, रोगी की पलकों में स्नायु का दर्द जो बाईं ओर ज्यादा होता है। रोगी जैसे ही रोशनी में आता है उसकी आंखों में दर्द सा होने लगता है, आंखों से सब कुछ धुंधुला सा दिखाई देना, अक्षिगोलकों का बाहर की ओर फैलना जो पढ़ने-लिखने से ओर बढ़ जाता है। इस तरह के लक्षणों में रोगी को सैपोनैरिया औषधि देने से लाभ होता है।

आमाशय से सम्बंधित लक्षण- रोगी कुछ भी खाता-पीता है तो उस चीज को निगलने में उसे बहुत ज्यादा परेशानी होती है। रोगी का जी मिचलाते रहना, सीने में जलन सी होना, पूर्णता महसूस होना जो रोगी को डकारें आती रहती है फिर भी कम नहीं होती आदि लक्षणों के आधार पर रोगी को सैपोनैरिया औषधि का सेवन कराना उपयोगी साबित होता है।

दिल से सम्बंधित लक्षण- दिल में धड़कन का अनियमित होना जैसे कभी तो दिल तेज धड़कता है और कभी कम गति से धड़कता है, दिल का कमजोर सा महसूस होना, नाड़ी का बहुत धीरे-धीरे चलना जैसे लक्षणों में रोगी को सैपोनैरिया औषधि का सेवन कराने से रोगी कुछ ही समय में स्वस्थ हो जाता है।

वृद्धि-

रात के समय, दिमागी मेहनत करने से रोग बढ़ जाता है।

तुलना-

सैपोनैरिया औषधि की तुलना सेपोनिन, क्वालाया, पैरिस, साइक्लामेन और हैलोनियम से की जा सकती है।


Related Posts:

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें