सैल्विया आफीसिनैलिस Salvia Officinalis (sage)
परिचय-
सैल्विया आफीसिनैलिस औषधि शरीर में खून का संचार सही तरह से हो पाने की अवस्था में रोगी के पसीने को काबू में करती है। स्त्रियों के स्तनों में दूध ज्यादा आने और त्वचा के रोगों में भी ये औषधि बहुत अच्छा असर करती है। विभिन्न रोगों के लक्षणों के आधार पर सैल्विया आफीसिनैलिस औषधि से होने वाले लाभ-
सांस से सम्बंधित लक्षण- रोगी को टी.बी के रोग में गुदगुदी सी खांसी होने जैसे लक्षणों में सैल्विया आफीसिनैलिस औषधि का सेवन करना बहुत लाभकारी रहता है।
तुलना-
सैल्विया आफीसिनैलिस औषधि की तुलना क्रिजेन्थिमम ल्यूकैन्थिमम, साइप्रिपीडियम, फेलैण्ड्री, सैल्विया स्कलेरैटा, रूबिया टिंक्टोरम से की जा सकती है।
मात्रा-
रोगी को सैल्विया आफीसिनैलिस औषधि का मूलार्क देने से रोगी कुछ ही दिनों में स्वस्थ हो जाता है।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें