रोडियम (Rhodium)

 रोडियम (Rhodium)

परिचय-

रोडियम औषधि स्नायविक तथा रुदनशील रोगों पर प्रधान क्रिया करती है। सर्दी-जुकाम होना जिसमें नाक से अधिक तरल पदार्थ बहता रहता है और होंठ सूखे रहते हैं। इस प्रकार के लक्षणों को दूर करने के लिए इस औषधि का लाभकारी प्रभाव होता है। गर्दन अकड़ना, बांये कंधे और बायें बांह में होकर नीचे के जोड़ों में दर्द होना, बांह-हथेलियों और चेहरे पर खुजली होना, मल नरम होना तथा इसके साथ ही मरोड़ होना, सिर में दर्द होना, सिर में दर्द होने के साथ ही आंखों में दर्द होना, कानों तथा नाक में तेजी से दौड़ती स्नायविक दर्द होना, खरोचने जैसी खांसी होना, सांय-सांय की आवाज आना, छाती में गाढ़ा बलगम जमना, चक्कर आने के साथ में थकावट होना और कमजोरी महसूस होना, मलत्याग करने के बाद मरोड़ होना, अधिक मात्रा में पेशाब आना, अत्यधिक बढ़ी हुई पुर:सरणगित इत्यादि लक्षणों को ठीक करने के लिए रोडियम औषधि का प्रयोग करना चाहिए। मात्रा (डोज) :-

रोडियम औषधि की 200 वी शक्ति का प्रयोग रोग के लक्षणों को ठीक करने के लिए करना चाहिए।


0 comments:

एक टिप्पणी भेजें