क्वाशिया-पिकीना एक्सेल्सा (Quassia-Picraena Excelsa)

 क्वाशिया-पिकीना एक्सेल्सा (Quassia-Picraena Excelsa)

परिचय-

क्वाशिया-पिकीना एक्सेला औषधि की लाभदायक क्रिया जठरांगों (गस्ट्रिक-ओरगेंस.पाचनतन्त्र के अंग) पर होती है, आंखों पर भी इसका लाभदायक प्रभाव होता है जिसके फलस्वरूप आंखों से सम्बन्धित कई प्रकार के रोग ठीक हो जाते हैं जैसे- मोतियाबिन्द, दृष्टिदोष। क्वाशिया-पिकीना एक्सेला औषधि निम्नलिखित लक्षणों के रोगियों के रोग को ठीक करने में उपयोगी हैं-

यकृत से सम्बन्धित लक्षण :- यकृत के ऊपर दाई अन्त:पर्शुका-पेशियों में दर्द हो रहा हो या यकृत में दबाव और चीसे मच रही हो तथा प्लीहा में किसी प्रकार का दोष उत्पन्न होने पर क्वाशिया-पिकीना एक्सेला औषधि का प्रयोग करने से अधिक लाभ मिलता है।

आमाशय से सम्बन्धित लक्षण :- रोगी का पेट फूलने लगता है और अधिक मात्रा में पेट के अन्दर वायु बनने लगती है, हृदय में जलन होती है, पाचनतन्त्र में दर्द होता है, कभी-कभी पेट खाली और पीछे की ओर धंसा हुआ प्रतीत होता है। किसी प्रकार के संक्रामक रोग के कारण पाचनतन्त्र का खराब होना या फिर इंफ्लुएंजा तथा पेचिश रोग होना। इन लक्षणों के साथ ही रोगी की जीभ सूखी और चिपचिपी कत्थई रंग के मैल जमा हुआ होता है या फिर इन लक्षणों के साथ ही यकृत से सम्बन्धित कोई रोग उत्पन्न होना। इस प्रकार के लक्षणों में से यदि कोई भी लक्षण किसी व्यक्ति को हो गया है तो उसके रोग को ठीक करने के लिए क्वाशिया-पिकीना एक्सेला औषधि का प्रयोग करना चाहिए।

मूत्र से सम्बन्धित लक्षण :- रोगी को पेशाब करने की इच्छा अधिक होती है, पेशाब को रोकना मुश्किल हो जाता है, अधिक मात्रा में पेशाब होता है। यदि इस प्रकार के लक्षणों से कोई बच्चा पीड़ित होता है तो बच्चे की जैसे ही नींद खुलती है वैसे ही वह बिस्तर पर पेशाब कर देता है। इस प्रकार के लक्षणों से पीड़ित रोगी के रोग को ठीक करने के लिए क्वाशिया-पिकीना एक्सेला औषधि का उपयोग करना चाहिए।

शरीर के बाहरी अंगों से सम्बन्धि लक्षण :- रोगी को पाचन अंगों से सम्बन्धित रोग हो जाता है तथा इसके साथ ही उसे जम्हाई और अंगडाई होने लगती है, पीठ पर ठण्डक महसूस होती है, मन नहीं लगता है तथा इसके साथ ही भूख भी नहीं लगती है, शरीर के कई अंग ठण्डे पड़ जाते हैं तथा इसके साथ ही शरीर के अन्दरूनी भागों में ठण्ड महसूस होती है। इस प्रकार के लक्षणों से पीड़ित रोगी के रोग को ठीक करने के लिए क्वाशिया-पिकीना एक्सेला औषधि का प्रयोग करना चाहिए।

मात्रा (डोज) :-

क्वाशिया-पिकीना एक्सेला औषधि की पहली से तीसरी शक्ति तक का प्रयोग रोगों को ठीक करने के लिए करना चाहिए या इसके क्वाथ की एक चम्मच मात्रा का उपयोग करना चाहिए।


0 comments:

एक टिप्पणी भेजें