पोलीगोनम पंकटैटम (Polygonum punctatum)

 पोलीगोनम पंकटैटम (Polygonum punctatum)

परिचय-

पोलीगोनम पंकटैटम औषधि का उपयोग कई प्रकार के रोगों को ठीक करने के लिए किया जाता है जो इस प्रकार हैं- रक्तप्रदर, स्त्रियों को मासिकधर्म से सम्बन्धित रोग, शिराओं का बढ़ जाना, खूनी बवासीर, मलाशय में थैलियां बनना, आमाशय में जलन होना तथा इसके बाद पेट के आन्तरिक भाग में ठण्डक महसूस होना। विभिन्न लक्षणों में पोलीगोनम पंकटैटम औषधि का उपयोग-

पेट से सम्बन्धित लक्षण :- पेट में मरोड़ उत्पन्न होने के साथ ही दर्द होता है तथा इसके साथ ही गड़गड़ाहट होती है, जी मिचलाता है और तरल पदार्थ का मल होना। पेट फूलने के साथ ही पेट में दर्द होना। इस प्रकार के लक्षणों से पीड़ित रोगी के लक्षणों को ठीक करने के लिए पोलीगोनम पंकटैटम औषधि का प्रयोग करना चाहिए। 

मलांत्र से सम्बन्धित लक्षण :- मलद्वार की अन्दरूनी भाग में खुजलाहट होती है और मलद्वार पर दाना हो जाता है, मलद्वार से खून भी बहता है और तरल पदार्थ का मल होता है। इस प्रकार के लक्षणों से पीड़ित रोगी के लक्षणों को ठीक करने के लिए पोलीगोनम पंकटैटम औषधि का प्रयोग करना फायदेमन्द होता है। 

मूत्राशय से सम्बन्धित लक्षण :- मूत्राशय की ग्रीवा पर दर्द होता है और सिकुड़न भी होती है। इस प्रकार के लक्षणों से पीड़ित रोगी के लक्षणों को ठीक करने के लिए पोलीगोनम पंकटैटम औषधि का प्रयोग करना लाभदायक होता है। 

स्त्री रोग से सम्बन्धित लक्षण :- रोगी स्त्री के नितम्बों व जांघों में हल्का-हल्का दर्द होता है और ऐसा लगता है कि नितम्बों को आपस में खींचा जा रहा हो। नाभि के भीतर भार और तनाव महसूस होता है। स्तनों में गोली लगने जैसा दर्द होता है। मासिकधर्म का आना बन्द हो जाना। इस प्रकार के लक्षणों से पीड़ित रोगी के लक्षणों को ठीक करने के लिए पोलीगोनम पंकटैटम औषधि का प्रयोग करना उचित होता है। 

चर्म रोग से सम्बन्धित लक्षण :- कमर से नीचे के अंगों पर घाव हो जाता है और विशेषकर स्त्रियों में ऐसा अधिक होता है और वह भी मासिकधर्म बन्द होने के समय में। ऐसे लक्षणों से पीड़ित रोगी के लक्षणों को ठीक करने के लिए पोलीगोनम पंकटैटम औषधि उपयोग लाभदायक है। 

सम्बन्ध (रिलेशन) :-

* घाव को ठीक करने के लिए कार्डुअस मैरिए औषधि का उपयोग करते है लेकिन ठीक इस प्रकार के घाव को ठीक करने के लिए पोलीगोनम पंकटैटम औषधि का भी उपयोग किया जाता है। अत: कार्डुअस मैरिए के कुछ गुणों की तुलना पोलीगोनम पंकटैटम औषधि से कर सकते हैं।

* गुर्दे में दर्द तथा पथरी रोग को ठीक करने के लिए हैमामे, सेनेशि, पोनीगोनम, पर्सिकेरिया औषधियों को उपयोग किया जाता है और ऐसे ही रोगों को ठीक करने के लिए पोलीगोनम पंकटैटम औषधि का भी उपयोग किया जाता है। अत: इन औषधियों के कुछ गुणों की तुलना पोलीगोनम पंकटैटम औषधि से कर सकते हैं।

* पोलीगोनम सैजिटैटम, पोलीगोनम, एवीक्यूलर औषधियों के कुछ गुणों की तुलना पोलीगोनम पंकटैटम औषधि से कर सकते हैं।


मात्रा (डोज) :-

पोलीगोनम पंकटैटम औषधि की मूलार्क का प्रयोग रोग के लक्षणों को ठीक करने के लिए करना चाहिए। 


0 comments:

एक टिप्पणी भेजें