आक्सीडेण्ड्रन-ऐण्ड्रोमीडा आर्बोरिया Oxydendron-Andromeda Arborea
परिचय-
आक्सीडेण्ड्रन-ऐण्ड्रोमीडा आर्बोरिया औषधि को होम्योपैथिक चिकित्सा जगत की नई खोज कहा जाता है। इस औषधि को सिर्फ शोथ रोगों (ड्रोप्सी) में ही लिया जाता है। शोथ रोगों में रोगी का पेशाब बन्द हो जाना, पेशाब का कम मात्रा मे आना, पेट में पानी भर जाना, गुर्दो में सूजन आने में, पेशाब की नली में सूजन आना तथा सांस लेने और छोड़ने में परेशानी होने पर ये औषधि लेने से बहुत जल्दी लाभ होता है।
तुलना-
आक्सीडेण्ड्रन-ऐण्ड्रोमीडा आर्बोरिया औषधि की तुलना सेरेफोलियस से की जा सकती है।
मात्रा-
रोगी को प्रतिदिन 4-5 बार आक्सीडेण्ड्रन-ऐण्ड्रोमीडा आर्बोरिया औषधि के मूलार्क की 2-3 बूंदें देने से लाभ होता है।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें